एकता कपूर :
एकता जितनी मशहूर फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए हैं, उतनी ही लाइमलाइट वे वर्स्ट ड्रेसेस पहन कर बटोरती हैं। अवॉर्ड्स फंक्शन से लेकर लॉन्चिंग पार्टीज तक, इवेंट्स में एकता कई बार ऐसी ड्रेसेस पहन कर पहुंच जाती है, जिन्हें देख सब हैरान रह जाते हैं। एक पार्टी के दौरान एकता कुछ इस तरह की ड्रेस में पहुंची थीं, जिसका खूब मजाक उड़ा था।