जब नेहा का बेसुरा गाना सुन भड़के अनु मलिक, बोले- कक्कड़ तेरी आवाज सुन लगता है खुद को मारूं थप्पड़

Published : Apr 11, 2021, 06:17 PM ISTUpdated : Apr 12, 2021, 11:22 AM IST

मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज के दौर में म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है। उनका गाया हर गाना सुपरहिट होता है। हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए नेहा ने बेहद कठिन सफर तय किया है। नेहा ने अपने शुरुआती दौर में कई सिंगिंग रियलिटी शोज में ऑडिशन दिया था। यहां तक कि वो आज जिस शो (इंडियन आइडल) की जज हैं, उसके लिए भी ऑडिशन दे चुकी हैं। नेहा के इंडियन आइडल में दिए एक पुराने ऑडिशन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा शो के जज अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान के सामने परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। हालांकि, नेहा के गाने को सुन अनु मलिक बेहद नाराज हुए थे।  

PREV
112
जब नेहा का बेसुरा गाना सुन भड़के अनु मलिक, बोले- कक्कड़ तेरी आवाज सुन लगता है खुद को मारूं थप्पड़

वीडियो में नेहा कक्कड़ ऑडिशन के दौरान फिल्म 'रिफ्यूजी' का गाना ऐसा लगता है जो न हुआ गा रही हैं। गाना खत्म होने के बाद अनु मलिक ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि नेहा कक्कड़ चौंक जाती हैं। 

212

अनु मलिक ने नेहा पर भड़कते हुए कहा- कक्कड़! तेरी आवाज सुनके लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़। यार, क्या हो गया तेरे को। हालांकि, ये वीडियो इतना ही है, इसलिए किसी भी तरह का अंदाज लगाना गलत होगा। हो सकता है अनु मलिक मजाक कर रहे हों। कई बार वो कंटेस्टेंट को डराते भी हैं। 

312

नेहा कक्कड़ आज कामयाबी के जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने और उनकी फैमिली ने काफी स्ट्रगल किया है। एक वक्त ऐसा भी था जब, नेहा का परिवार तंगहाली से गुजर रहा था और हालात ये थे कि उनकी मां उन्हें जन्म तक नहीं देना चाहती थीं। यहां तक कि अपनी बेटी को खत्म करने के ख्याल से वो हॉस्पिटल तक पहुंच गई थीं।

412

6 जून, 1988 को ऋषिकेश (उत्तराखंड) में जन्मी नेहा को बचपन से ही गाने का शौक रहा है। शुरूआती दिनों में नेहा महज 500 रुपए के लिए जागरण में गाना गाया करती थीं। हालांकि वक्त के साथ लोग नेहा के गानों को पसंद करने लगे और धीरे-धीरे वो पॉपुलर होती गईं।
 

512

नेहा ने 14 साल पहले यानी 2006 में इंडियन आइडल के सेकंड सीजन में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन वो ज्यादा आगे तक नहीं जा पाई थीं। उस वक्त नेहा की उम्र महज 18 साल थी। नेहा ने कुछ महीनों पहले अपने बर्थडे पर स्टोरी ऑफ कक्कड़ का सेकंड चैप्टर रिलीज किया था। इसमें नेहा कक्कड़ के स्ट्रगल को दिखाया गया था।

612

वीडियो को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने में नेहा कक्कड़ के जन्म से लेकर उनके 4 साल की उम्र में गाना सीखने और जगराते में भजन गाने तक के संघर्ष को बताया गया है। गाने को खुद टोनी कक्कड़ ने लिखा और गाया है।

712

टोनी ने यह भी बताया है कि नेहा के मां-बाप उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे, क्योंकि माली हालत ठीक नहीं थी। नेहा की एक बहन सोनू और भाई टोनी पहले से ही थे। हालांकि 8 हफ्ते बीत जाने की वजह से वो अबॉर्शन नहीं करा पाए थे। बता दें कि नेहा कक्कड़ अपनी बड़ी बहन सोनू के साथ ही बचपन में जगरातों में गाती थी। नेहा ने बहन सोनू को देख-देख कर ही गाना सीखा है।

812

आज नेहा कक्कड़ का नाम मोटी फीस लेने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 8 लाख रुपए और नवरात्रि में परफॉर्मेंस के लिए करीब 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

912

नेहा कक्कड़ को लोगों के बीच पहचान बनाने में एक गाने ने काफी मदद की। उन्होंने 2008 में अपना एल्बम 'नेहा द रॉक स्टार' रिलीज किया था। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। इसके बाद 2015 में यू-ट्यूब चैनल से बॉलीवुड गानों का मैशअप शेयर किया था। जिसके चलते नेहा को काफी फेम मिला।

1012

इसके बाद नेहा के सेल्फी वीडियो ने उनकी पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा किया। नेहा ने इस सेल्फी वीडियो में ‘राज’ फिल्म से लेकर ‘हमारी अधूरी कहानी’ तक के कुछ रोमांटिक गाने गाए हैं।

1112

बता दें कि कभी इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट रहीं नेहा 2018 और 2019 में इसी शो की जज बनीं। अब नेहा कक्कड़ करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। नेहा के मुताबिक, वो फिल्मों से कहीं ज्यादा लाइव कॉन्सर्ट्स से कमाती हैं। नेहा ने 24 अक्टूबर, 2020 में रोहनप्रीत से शादी कर ली।

1212

नेहा ने बॉलीवुड में 'सेकंड हैंड जवानी' (कॉकटेल), 'काला चश्मा' (बार-बार देखो), 'दिलबर' (सत्यमेव जयते), 'साकी' (बाटला हाउस), 'आंख मारे' (सिम्बा) और 'गर्मी' (स्ट्रीट डांसर) ‘कोका-कोला’, ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘मिले हो तुम’ जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories