Lakme Fashion Week: फ्लाइंग किस देती दिखी ऋतिक की एक्ट्रेस तो गुलशन कुमार की बहू ने बिखेरे जलवे

Published : Mar 21, 2021, 08:10 PM IST

मुंबई। लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) और एफडीसीआई की ओर से चल रहे फिजिटल फैशन वीक में रविवार को ऋतिक रोशन की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) बेहद खूबसूरत आउटफिट में नजर आईं। लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैम्प वॉक करते हुए पूजा हेगड़े ने फ्लाइंग किस करते हुए सभी का दिल जीत लिया। उनके अलावा रविवार को गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला कुमार, लारा दत्ता और  कियारा आडवाणी भी नजर आईं। शो स्टॉपर बनीं कियारा शिमरी सिल्वर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। इनके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई में अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए गए।

PREV
111
Lakme Fashion Week: फ्लाइंग किस देती दिखी ऋतिक की एक्ट्रेस तो गुलशन कुमार की बहू ने बिखेरे जलवे

लैक्मे फैशन वीक के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आईं पूजा हेगड़े और दिव्या खोसला कुमार।

211

लैक्मे फैशन वीक के दौरान मेहंदी कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं दिव्या खोसला।

311

लैक्मे फैशन वीक के दौरान फिल्म 'मोहनजो दाड़ो' की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े।

411

लैक्मे फैशन वीक के दौरान शिमरी गाउन में बेहद सुंदर लगीं कियारा आडवाणी।

511

लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैम्प वॉक करतीं लारा दत्ता।

611

जैकलीन फर्नांडीज जुहू में अपने जिम के बाहर स्पॉट की गईं। इस दौरान एक्ट्रेस रेड कलर के शॉर्ट्स में नजर आई।

711

कंगना रनोट रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर नजर आईं। 

811

टाइगर श्रॉफ जहां बांद्रा में स्पॉट हुए वहीं बिग बॉस फेम आसिम रियाज अंधेरी में अपने जिम के बाहर नजर आए। 

911

फरदीन खान बांद्रा स्थित हाकिम आलिम सैलून के बाहर स्पॉट किए गए। 

1011

एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई भयंकर परी के नाम से मशहूर शमा सिकंदर।

1111

एयरपोर्ट के बाहर दिखी बेफिक्रे की एक्ट्रेस वाणी कपूर।

Recommended Stories