इस पर कंगना ने भी जवाब देते हुए लिखा, आप सच कह रहे हैं, हम सब अपने लिए ही जीते हैं जो भी करते हैं अपने लिए ही करते हैं मगर कभी-कभी हममें से कुछ एक को ज़िंदगी इतना सताती है कि वो हर ख़ौफ़ से आज़ाद हो जाते हैं, ज़िंदगी के मायने बदल जाते हैं, मक़सद बदल जाते हैं, ऐसा भी होता है, यह भी एक सच है।