NCB ने डेटा रिकवर में किया खुलासा, बताया- 'ड्रग्स के लिए मां के फोन का इस्तेमाल करती थीं रिया'

Published : Sep 15, 2020, 08:57 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में ड्रग वाले एंगल में रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) को गिरफ्तार करके भायखला जेल में बंद कर दिया गया है। रिया पर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। खबर है कि ड्रग पेडलर से बात करने के लिए रिया अपनी मां संध्या चक्रवर्ती के फोन का इस्तेमाल करती थीं। एनसीबी (NCB) ने कुछ दिनों पहले रिया के घर छापेमारी की थी, उसी में इस फोन को जब्त किया गया था।  

PREV
15
NCB ने डेटा रिकवर में किया खुलासा, बताया- 'ड्रग्स के लिए मां के फोन का इस्तेमाल करती थीं रिया'

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NCB ने रिया चक्रवर्ती के घर से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया था। NCB की छानबीन से पता चला कि रिया कुछ खास व्हाटसअप ग्रुप पर एक्टिव थीं। बताया जा रहा है कि इन्हीं ग्रुप्स पर ड्र्ग्स को लेकर बात हुई थी।
 

25

पूछताछ के दौरान ईडी (ED) ने रिया चक्रवर्ती का फोन जब्त कर लिया था, जिसमें ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई थी। इसके बाद छापेमारी में एनसीबी ने रिया के घर से एक और मोबाइल बरामद किया, जिसका डेटा रिकवर करने से रिया की और भी ड्रग चैट्स का खुलासा हुआ।

35

एनसीबी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक के ड्रग पेडलर दोस्त सूर्यदीप मल्होत्रा को हिरासत में लिया। वहीं, पहले से गिरफ्तार सारे आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। 

45

कोर्ट ने इनमें अनुज केशवानी सहित चार को 23 तक और करमजीत सिंह समेत तीन को 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

55

बता दें, NCB सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग से जुड़े एंगल की जांच कर रही है। इस सिलसिले में मुंबई और गोवा में कई ठिकानों पर छापा मारकर अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Recommended Stories