90 के दशक की इस हीरोइन ने रियल में शूट करवाई थी अपनी डिलीवरी, 3 कैमरों के सामने दिया था बच्चे को जन्म

Published : Jan 23, 2021, 02:10 PM IST

मुंबई. कोरोना का असर अभी भी बाकी है। अभी भी लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। इस वायरस से बचाव के लिए अब तो टीकाकरण भी शुरू हो गया है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में काम करने वाली 90 के दशक की एक्ट्रेस श्वेता मेनन (swetha menon) को लेकर इस दिलचस्प वाक्या सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। श्वेता ने अपनी लाइफ में एक ऐसा कदम उठाया था जिसे सुनने के बाद कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाया था। आइए, आपको बताते है वो वाक्या...

PREV
18
90 के दशक की इस हीरोइन ने रियल में शूट करवाई थी अपनी डिलीवरी, 3 कैमरों के सामने दिया था बच्चे को जन्म

श्वेता मेनन के करियर की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी यही रही कि उन्होंने अपनी फिल्म कालीमन्नू में बच्चे के जन्म की लाइव डिलिवरी का सीन शूट किया था। 
 

28

आपको बता दें कि इस फिल्म में लाइव डिलिवरी का सीन 45 मिनट का था। इस फिल्म के डायरेक्टर ब्लेसी थे। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम सबाइना रखा है। 

38

1990 में श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। 

48

1994 में उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने 1997 में फिल्म पृथ्वी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वे इश्क, बंधन, शिकारी,अशोका, हां मैंने भी प्यार किया, अबके बरस, मकबूल, हंगामा, ओमकारा, रन, शिखर जैसी फिल्मों में काम किया।

58

2006 में उन्होंने दोबारा मलयालम फिल्मों की ओर रुख किया। श्वेता ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज, अवॉर्ड फंक्शन और अन्य प्रोग्राम्स की एंकरिंग भी की। 2011 में श्वेता ने मुंबई में रहने वाले त्रिचूर निवासी श्रीवाल्सन मेनन से शादी की।

68

श्वेता ने 2013 में आई फिल्म कालीमन्नू में लाइव डिलिवरी का सीन शूट किया था। डायरेक्टर ब्लेसी ने श्वेता के बच्चे के जन्म की घटना को लाइव रिकॉर्ड किया था, जो फिल्म का खास हिस्सा था। फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने डिलिवरी की रिकॉर्डिंग उस समय से शुरू की थी, जब श्वेता पांच महीने की गर्भवती थी।

78

बता दें कि मुंबई के नानावती अस्पताल में लाइव डिलिवरी के सीन को शूट किया गया था। इसके लिए डायरेक्टर ने तीन कैमरों का यूज किया था। इस शूट के दौरान अस्पताल के डॉक्टर और नर्स के अलावा फिल्म की प्रोडक्शन टीम के तीन मेंबर्स थे। ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। 

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता अभी भी फिल्मों और टीवी शोज में बिजी है। उनकी अपकमिंग फिल्म ब्लैक कॉफी और  बाड़ल है। इसके अलावा वे दो मलयालम शो को जज भी कर रही है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories