ये 10 फिल्में जो बॉक्सऑफिस पर गिरी औंधे मुंह, कुछ तो अपने भारी-भरकम बजट का आधा भी नहीं कमा पाई

मुंबई. 1 फरवरी को देश का आम बजट (budget) पेश किया जा रहा। वैसे, बजट पेश हो रहा है तो बॉलीवुड (bollywood) की जिक्र न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता क्योंकि फिल्में भी कहीं न कहीं बजट से ही जुड़ी हुई होती है। बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनका बजट बहुद ज्यादा रहा लेकिन उसकी तुलना में फिल्मों की कमाई बहुत ही कम रही। जैसे, 2019 में आई करन जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का बजट 137 करोड़ रुपए था लेकिन इसकी तुलना में फिल्म मजह 80 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर पाई। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स थे। इसी तरह बॉलीवुड में और भी कई फिल्में हैं, जो भारी भरकम बजट के बावजूद बॉक्सऑफिस पर कमाई के मामले में औंधे मुंह गिरी। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में। (सभी आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार है।)

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 5:12 AM IST
110
ये 10 फिल्में जो बॉक्सऑफिस पर गिरी औंधे मुंह, कुछ तो अपने भारी-भरकम बजट का आधा भी नहीं कमा पाई

2019 में आई यशराज की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स थे। 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 138 करोड़ रुपए ही कमा पाई। 

210

2019 में आई करन जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का बजट 137 करोड़ रुपए था लेकिन इसकी तुलना में फिल्म मजह 80 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर पाई। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स थे।

310

2019 में आई फिल्म पानीपत भी मल्टी स्टारर फिल्म थी। फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन कपूर, कृति सेनन, पद्मिनी कोल्हापुरे, मोहनीश बहल, जीनत अमान जैसे स्टार्स थे। 92 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 34 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

410

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की 2018 में आई फिल्म जोरी बॉक्सऑफिस पर भी जीरो ही साबित हुई। 270 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म  महज 89 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

510

बॉलीवुड के एक्शन हीरो और सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट 135 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई थी। फिल्म ने 114 करोड़ रुपए ही कमाए। फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी।

610

रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म बॉम्बे वेलवेट 120 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई थी। 2015 में आई ये फिल्म महज 20 करोड़ रुपए ही कमा पाई। 

710

2013 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर की रीमेक जंजीर भी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 60 करोड़ रुपए के बजट मं बनी यह फिल्म 15 करोड़ रुपए ही कमा पाई। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रामचरण तेजा और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे।

810

शाहरुख खान की भारी- भरकम बजट की फिल्म रा-वन भी बॉक्सऑफिस पर फेल हुई। 130 करोड़ रुपए के बजट में फिल्म ने 114 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में शाहरुख के साथ करीना कपूर थी। फिल्म 2011 में आई थी। 

910

2008 में आई सलमान खान, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ की फिल्म युवराज तो अपने बजट की तुलना में आधी कमाई भी नहीं कर पाई। 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म महज 16 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

1010

2008 में प्रियंका चोपड़ा और हरमन बवेजा की फिल्म लव स्टोरी 2050 को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने महज 25 करोड़ रुपए की कमाई की। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos