बॉलीवुड ब्रीफ: प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ! बॉयकॉट बॉलीवुड पर अर्जुन कपूर ने दिया यह बड़ा बयान

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडस्ट्री में दिन भर में कई तरह की खबरें चलती रहती हैं। कभी किसी प्रोजेक्ट के सेकंड पार्ट अनाउंस होता है तो कहीं किसी की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आती है। कहीं कोई विवादित बयान दे रहा होता है तो कहीं कोई एक्टर फैंस से ट्रोल हो रहा होता है। यहां हर पल कुछ न कुछ घटता रहता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड ब्रीफ राउंड अप, जहां आप दिन भर की बॉलीवुड की पांच बड़ी ख़बरें एक साथ पढ़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आज बॉलीवुड में क्या क्या हुआ...

Akash Khare | Published : Aug 16, 2022 3:56 PM IST
15
बॉलीवुड ब्रीफ: प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ! बॉयकॉट बॉलीवुड पर अर्जुन कपूर ने दिया यह बड़ा बयान

क्या प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ ?
मंगलवार को एक्ट्रेस कटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल्स में नजर आईं। उनका एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए यह वीडियो जैसे ही सामने आया है लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए कि क्या वे प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि इस वीडियो में बैगी ग्रे स्वेटशर्ट और पिंक टाउजर्स पहने नजर आ रही हैं। जब वे वॉक कर रही थीं तभी कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को कटरीना का बेबी बंप नजर आ गया है। ऐसे में उनके प्रेग्नेंट होने की खबर तेजी से फैल गई।

25

चुप रहकर हमने गलती की : अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर वायरल बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के बारे में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम सबने इस बारे में चुप रहकर गलती की है। हमें लगा कि फिल्म रिलीज के बाद उनकी धारणा बदल जाएगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्रेंड को खत्म करने के लिए इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ रहने की जरूरत है।

35

'द डर्टी पिक्चर' के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी विद्या बालन
2011 में रिलीज हुई विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' का सीक्वल बनने जा रहा है। रिपोर्टस की मानें तो इसके सेकंड पार्ट की कहानी पूरी तरह से अलग होगी और इसमें नए एक्टर्स नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में विद्या की जगह कृति सेनन या फिर तापसी पन्नू को लीड रोल में कास्ट किया जा सकता है।

45

मेकर्स ने दी सफाई, नहीं मांगा कोई मुआवजा
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है। मंगलवार को सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने प्रोड्यूसर्स से कथित तौर पर हुए नुकसान के कारण मुआवजे के लिए कहा था। बाद में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने रिएक्ट करते हुए इन खबरों को बेबुनियाद बताया।

55

फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) अपने बैनर तले बनी फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) की रिलीज से पहले एक विशेष प्रीमियर आयोजित करेंगे। इस प्रीमियर पर करन बी-टाउन के अपने खास दोस्तों को बुलावा भेजेंगे। चर्चा है कि इस प्रीमियर के लिए बॉलीवुड से करीना कपूर खान, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और विकी कौशल सहित कई अन्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।

और पढ़ें...

'लाल सिंह चड्ढा' के बाद अब ट्रोलर्स के निशाने पर 'ब्रह्मास्त्र', इन 6 वजहों से कर रहे फिल्म का बॉयकॉट

तरण आदर्श से जानिए आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने की 5 सबसे बड़ी वजह

सैफ अली खान ने परिवार संग मनाया 52वां जन्मदिन, देखें घर के अंदर की तस्वीरें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos