मांग में सिंदूर, हैवी नेकलेस, ट्रेडिशनल लुक में डायरेक्टर के बेटे के रिसेप्शन में दिखीं रेखा

मुंबई. सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं' और शहिद कपूर, अमृता राव स्टारर फिल्म 'विवाह' जैसी रोमांटिक, पारिवारिक फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे देवांश के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। देवांश और नंदिनी की वेडिंग रिसेप्शन की ग्रैंड पार्टी मुबंई में आयोजित हुई, जिसमें बी टाउन के सेलेब्स शामिल हुए।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2019 9:18 AM
110
मांग में सिंदूर, हैवी नेकलेस, ट्रेडिशनल लुक में डायरेक्टर के बेटे के रिसेप्शन में दिखीं रेखा
हेमा मालिनी और रेखा ने पार्टी में लगाए चार चांद। दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में पहुंची।
210
हाथ में पोटली, सिंपल मेकअप और पिंक शिफॉन साड़ी में वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची हेमा मालिनी।
310
मांग में सिंदूर, हैवी नेकलेस, ट्रेडिशनल लुक में रेखा ने पार्टी में लगाए चार चांद।
410
शाहिद कपूर के साथ 'विवाह' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अमृता राव ने पति आरजे अनमोल के साथ पार्टी में शिरकत की।में
510
वेडिंग रिसेप्शन में रवीना टंडन ने पति के साथ की शिरकत। शानदार पोज देती दिखीं।
610
पार्टी में मोहनीश बहेल परिवार के साथ पहुंचे। इस दौरान बेटी प्रनूतन दिखी हॉट अदाएं।
710
समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी पार्टी में शामिल हुईं।
810
ब्लैक सूट में दिखे अभिषेक बच्चन।
910
पार्टी में इस बार अकेले ही नजर आए शाहिद कपूर। नहीं दिखीं पत्नी मीरा राजपूत।
1010
सूरज बड़जात्या की फैमिली। बेटे देवांश और बहू के साथ डायरेक्टर ने क्लिक कराई फैमिली फोटो।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos