रेखा का जीजा है 'मोहरा' का ये खूंखार विलेन, 80 से ज्यादा फिल्में कीं लेकिन फिर भी है इस 1 बात का मलाल

मुंबई। बॉलीवुड में भूरी आंखों वाले एक्टर तेज सप्रू (Tej Sapru) को कौन नहीं जानता। तेज ने अपने करियर में 80 से भी ज्यादा फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है। फिर चाहे 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' में अमरीश पुरी के बेटे गोगा का किरदार हो, या 1994 में आई 'मोहरा' में गुंडे इरफान का, तेज सप्रू को लोग उनके विलेन के किरदारों की वजह से आज भी जानते हैं। 5 अप्रैल, 1955 को मुंबई में जन्में तेज सप्रू रिश्ते में रेखा के जीजा लगते हैं। वो रेखा की सबसे छोटी बहन धनलक्ष्मी के पति हैं। तेज सप्रू और धनलक्ष्मी की 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर रेखा दोनों के साथ नजर आई थीं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2021 6:37 AM IST
110
रेखा का जीजा है 'मोहरा' का ये खूंखार विलेन, 80 से ज्यादा फिल्में कीं लेकिन फिर भी है इस 1 बात का मलाल

मशहूर विलेन जीवन तेज सप्रू के चाचा :  
तेज सप्रू के मुताबिक, मेरे पिता डीके सप्रू, मां हेमवती और बहन प्रीती सप्रू सभी का हिंदी फिल्मों से ताल्लुक है। इसलिए एक्ट‍िंग मुझे विरासत में मिली। मशहूर विलेन जीवन मेरे चाचा हैं। तेज सप्रू की दिलचस्पी पहले एक्टिंग नहीं बल्कि क्रिकेट और बैडमिंटन में थी।

210

ऐसे मिली थी तेज सप्रू को पहली फिल्म : 
एक इंटरव्यू में तेज सप्रू ने बताया था कि जब वो शूटिंग पर जाते थे तो उनका मन स्पोर्ट्स में ही लगा रहता था। एक दिन पिता जी ने कहा, रविकांत को फिल्म 'सुरक्षा' के लिए एक हीरो चाहिए। एक मिथुन है, दूसरा हीरो नहीं मिला, तू जा के मिल ले। फिर मैं अपने जीजा राकेश नाथ के साथ उनसे मिलने गया। डायरेक्टर ने मुझे दूर से देखते ही बोले कि यही होगा मेरी फिल्म का हीरो। वहीं से एक्ट‍िंग का सफर शुरू हो गया।''

310

धीरे-धीरे मिलने लगे विलेन के रोल : 
तेज सप्रू के मुताबिक, ''एक दो फिल्म में हीरो बनने के बाद मुझे विलेन बनने का ऑफर आने लगा। 1979 जून में फिल्म 'सुरक्षा' रिलीज हुई और अक्टूबर में पिता जी की तबियत खराब हो गई।''

410

तेज सप्रू के पिता को हो गया था कैंसर : 
''मैं पिता के पास रहने लगा। उन्हें कैंसर हो गया था। उनका ऑपरेशन हुआ और वो घर आ गए। मुझसे कहा- आज रात तेरी फिल्म देखने चलूंगा। उस दिन 20 अक्टूबर था, हम दीवाली पूजन के लिए बाहर गए थे। घर लौटे तो पिता की सांसे बंद हो चुकी थी।''

510

मजबूरी में जो भी रोल मिले सब किए : 
''उनके देहांत के बाद फैमिली की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई। उस समय पैसा बहुत कम मिलता था और परिवार बड़ा था। इसलिए उस समय मुझे जो भी रोल मिले, वो करता चला गया। ज्यादातर विलेन के ही रोल मिलते रहे। आज भी मुझे उस बात का मलाल है कि पिताजी उस रात मेरी फिल्म नहीं देख पाए।''

610

अपने एक्शन मैं खुद करता था : 
तेज सप्रू के मुताबिक, मैंने आज तक हर मूवी में खुद एक्शन किया। चाहे तीन माले से गिरना हो या आग में कूदना। लेकिन इसका एक नुकसान ये हुआ कि जो मेरे बराबर के थे, मुझे उनका बेटा बनकर एक्शन करना पड़ा।

710

मैंने 13 भाषाओं में फिल्में कीं : 
''प्रेम चोपड़ा, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, मैंने सबके बेटे का रोल किया। क्योंकि वो लोग सफेद बाल लगा के खड़े हो जाते थे, ताकि एक्शन न करना पड़े। इसीलिए मैंने हिंदी फिल्में छोड़ दीं। अब टेलीविजन इंडस्ट्री काफी बड़ी हो गई है, मुझे यहां अच्छे रोल मिल रहे हैं। मैं अपने करियर से पूरी तरह खुश हूं। सबसे बड़ी बात ये है कि इंडस्ट्री का मैं इकलौता एक्टर हूं, जिसने 13 भाषाओं में फिल्में की हैं।''

810

तेज सप्रू की एक बेटी आंकाक्षा : 
बता दें कि तेज सप्रू ने रेखा की छोटी बहन धनलक्ष्मी से शादी की है। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आकांक्षा है।

910

तेज सप्रू की दो बहनें : 
तेज सप्रू की दो बहने हैं। एक बहन का नाम प्रीती सप्रू है, जबकि दूसरी बहन का नाम रीमा है। रीमा की शादी प्रोड्यूसर राकेशनाथ के साथ हुई है। उनके बेटे का नाम करन नाथ है, जो कि तेज सप्रू के भांजे हैं।

1010

प्रीति की दो बेटियां : 
वहीं तेज सप्रू की एक और बहन प्रीति की शादी आर्किटेक्ट उपवन सुदर्शन अहलूवालिया से हुई है। उनकी दो जुड़वां बेटियां हैं, जिनके नाम रिया और रिनी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos