शशिकला ने अपने करियर में 100 फिल्मों में काम किया। उन्होंने रॉकी, सौतन, अर्जुन, घर घर की कहानी, बादशाह, कभी खुशी कभी गम, चोरी-चोरी, मुझसे शादी करोंगी, रक्त जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2005 में आई फिल्म पद्मश्री लालूप्रसाद यादव में नजर आईं थी।