अजमेर शरीफ पहुंचीं Ekta Kapoor, चढ़ाई मन्नत की चादर तो एक बोला-'कभी मंदिर भी चली जाया करो दीदी'

Published : Mar 05, 2021, 01:00 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड और टीवी सीरियल्स प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) शुक्रवार को अजमेर पहुंचीं। एकता ने यहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाई और चादर पेश कर अकीदत का नजराना पेश किया। एकता ने ख्वाजा साहब के आस्ताने में मखमली चादर चढ़ाई और अपनी आने वाली फिल्म और टीवी सीरियल की कामयाबी का दुआ मांगी। इस दौरान प्रोड्यूसर ने अपनी मन्नत का धागा भी बांधा। 

PREV
17
अजमेर शरीफ पहुंचीं Ekta Kapoor, चढ़ाई मन्नत की चादर तो एक बोला-'कभी मंदिर भी चली जाया करो दीदी'

एकता कपूर के दरगाह आने की सूचना पर उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। कड़े सुरक्षा इंतेजाम के बीच एकता कपूर ने जियारत (दर्शन करना) की। 

27

ख्वाजा गरीब नवाज के दर से एकता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में प्रोड्यूसर को देख लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एकता खान है या कपूर कभी मंदिर भी जाओ दीदी नहीं तो खान ही बन जाओ दोगले आदमी जैसे काम ना करो।'

37

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'चलो कुछ पापी लोगों की तरह धर्म का भेद भाव करने वाली तो नहीं है ना, अच्छी बात है ये।' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऊपर वाले पर एहसान करने गई है क्या?' इसी तरह से लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

47

एकता कपूर को उनके खादिम ने जियारत कराई और बाद में तबर्रुक (प्रसाद) भेंट किया। प्रोड्यूसर की गरीब नवाज में गहरी आस्था है और वो समय-समय पर दरगाह शरीफ पहुंचकर अपनी मन्नत रखती हैं।

57

एकता कपूर अपने हर नए प्रोजेक्ट को लॉन्च करने से पहले उसकी कामयाबी की दुआ मांगने गरीब नवाज के दर पर आती हैं और मन्नत का धागा भी बांधती हैं। 

67

इतना ही नहीं दुआ कबूल होने के बाद एकता वापस अजमेर शरीफ आती है और गरीब नवाज का शुकराना अदा करती हैं। बॉलीवुड के कई सितारे गरीब नवाज के दर पर अपनी कामयाबी की दुआ लेकर आते हैं। 
 

77

अभी कुछ दिनों पहले ही सोहा अली खान भी अपनी मां के साथ गरीब नवाज के दर पर मत्था टेकने पहुंची थीं। उल्लेखनीय है कि गरीब नवाज की चौखट पर बिग बी अमिताभ बच्चन सहित किंग खान और सलमान खान सहित कई दिग्गज एक्टर्स हाजिरी लगा चुके हैं। गरीब नवाज के दर पर मुरादें लेकर आने वाले हर आम और खास की दुआ कबूल होती है।

Recommended Stories