बॉलीवुड के 'संस्कारी बाबूजी' पर लगा था मीटू का आरोप, Aloknath की दो एक्ट्रेस से इस वजह से टूट गई थी सगाई

Published : Jul 10, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bollywood Sanskari Babuji Aloknath was accused of MeToo : सीनियर एक्टर आलोकनाथ (Aloknath) का आज यानि 10 जुलाई को बर्थडे है। आलोक नाथ  मायानगरी के 'संस्कारी बाबूजी' के नाम से मशहूर हैं। चरित्र अभिनेता के रूप में उन्होंने कई फिल्मों में अपनी पहचान स्थापित की है। पिता की भूमिकाओं में उन्होंने एक आदर्श स्थापित किया है। एक दौर था जब बाबूजी के किरदार के लिए सबसे पहले आलोकनाथ का नाम ही ज़ेहन में आता है। फिल्मों का इस आदशर्वादी पिता पर चरित्रहीनता के भी आरोप लगे हैं। एक दो नहीं कई एक्ट्रेस ने उन पर रंगीनमिजाज़ी का आरोप लगाया था। देखें क्या था मीटू विवादों में...

PREV
18
बॉलीवुड के 'संस्कारी बाबूजी' पर लगा था मीटू का आरोप, Aloknath की दो एक्ट्रेस से इस वजह से टूट गई थी सगाई

राजश्री फिल्मस में तो चरित्र अभिनेता के लिए आलोकनाथ का नाम एकदम फिक्स हुआ करता था। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन जैसी सुपर डुपरहिट फिल्मों में उनके अभिनय को भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं परदेस, लाडला जैसी कई फिल्मों में उन्होंने यादगार चरित्र निभाए हैं।  
 

28

आलोकनाथ ने साल 1982 में गांधी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं वे इसके समानांतर टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहे। साल 1986 में दूरदर्शन के सीरियल बुनियाद में उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है। 

38

आलोकनाथ ने दूरदर्शन समेत कई टीवी सीरियलों में बाबू जी का किरदार अदा किया है। ये रिश्ता क्या कहलाता है, सपना बाबुल का बिदाई, यहां मैं घर घर खेली जैसे कई सीरियल्स में पिता की भूमिकाएं निभाई हैं।  

48

आलोकनाथ की अनीता कंवर और नीना गुप्ता के साथ शानदार कैमेस्ट्री देखी गई हैं। इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ उनकी रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंचा।

58

आलोकनाथ की दोनों से सगाई हुई थी, लेकिन बाद में बात नहीं बनी और ये सगाई टूट गई। वहीं आलोकनाथ ने साल 1987 में सीरियल बुनियाद के प्रोडक्शन असिस्टेंट आशु सिंह ( Ashu Singh)  के साथ सात फेरे लिए थे।

68

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में तकरीबन 36 साल पूरे करने के बाद साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान उन पर गंभीर आरोप लगाए गए। प्रोड्यूसर-लेखिका विनीता नंदा ने तो आलोकनाथ पर उनके साथ रेप का आरोप लगाया था। 

78

इसके बाद तो कई एक्ट्रेस और महिलाओं ने उन पर छेड़खानी और रंगीन मिज़ाजी  का आरोप लगाया था। संध्या मृदुल जो आलोकनाथ से उम्र में बहुत छोटी थी, उन्होंने भी सीनियर कलाकार पर रंगीनमिज़ाज़ी का आरोप लगाया था।  

88

इसमें रेणुका शहाणे, हिमानी शिवपुरी जैसी संध्या मृदुल जैसी एक्ट्रेस ने संस्कारी बाबूजी पर  गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि आलोक नाथ ने इन आरोपों से इंकार किया था। वहीं कई आरोपों पर तो उन्होंने चुप्पी साध ली थी। 

और पढ़ें...

अपने ही रिसेप्शन में नकाब में दिखी ए आर रहमान की बेटी, लोग बोले- जब दिखना एक जैसा ही है तो फोटो का क्या फायदा?

आर्यन के साथ रातभर जेल में ही रुके थे शाहरुख़ खान, इमोशनल होकर कहा था- NCB ने मेरे बेटे को शैतान बना दिया

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल

शादी के 12 महीने बाद मां बनी 'हंगामा 2' की हीरोइन, बेटी की फोटो शेयर कर बताया पिछले कुछ दिन कैसे रहे?

Recommended Stories