राजश्री फिल्मस में तो चरित्र अभिनेता के लिए आलोकनाथ का नाम एकदम फिक्स हुआ करता था। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन जैसी सुपर डुपरहिट फिल्मों में उनके अभिनय को भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं परदेस, लाडला जैसी कई फिल्मों में उन्होंने यादगार चरित्र निभाए हैं।