संगीत सेरेमनी से होने वाले पति संग्राम सिंह के साथ स्टेज से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरोे में संग्राम शेरवानी में और पायल एम्ब्रॉयडेड व्हाइट लहंगे में नजर आ रही है। इसे शेयर करते हुए पायल ने लिखा, 'थोड़ा सा डांस, गाना और मस्ती। संगीत नाइट का मतलब ही यही है।'