पायल ने संग्राम के साथ मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'एक महिला का सबसे कीमती गहना वो पुरुष होता है, जिससे वह शादी करती है ❤️'। इन तस्वीरों में कहीं दोनों स्टेज पर बैठकर मेहंदी लगवाते नजर आ रहे हैं। जहां पायल लहंगे में हैं तो वहीं संग्राम कोटी में नजर आ रहे हैं।