खुल गई नेहा कक्कड़ की प्रेग्रेंसी की पोल, उड़ा मजाक, एक बोला- इतनी स्पीड तो हार्दिक पंड्या की भी नहीं थी

Published : Dec 19, 2020, 04:42 PM ISTUpdated : Dec 22, 2020, 10:10 AM IST

मुंबई. फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (neha kakkar) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। 2 महीने पहले नेहा खुद से 8 साल छोटे सिंगर रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) से शादी कर सभी चौंका दिया था। वहीं, हाल ही में नेहा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। उनके बेबी बंप को देखकर सभी शॉक्ड रह गए थे। अब उनकी नई पोस्ट ने लोगों को और भी हैरान कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ बेबी बंप की एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में नेहा का बेबी बंप साफ देखाई दे रहा था। नेहा ने फोटो पर लिखा था- खयाल रख्या कर। नेहा की इस पोस्ट पर पति रोहनप्रीत ने भी कमेंट किया था। उन्होंने लिखा था- अब तो कुछ ज्यादा ही खयाल रखना पड़ेगा नेहू। इन सबके बीच नेहा ने एक दूसरी पोस्ट के जरिए फैंस को जोर का झटका दिया है।

PREV
19
खुल गई नेहा कक्कड़ की प्रेग्रेंसी की पोल, उड़ा मजाक, एक बोला- इतनी स्पीड तो हार्दिक पंड्या की भी नहीं थी

नेहा ने शनिवार को एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि उनका नया गाना 'खयाल रख्या कर' 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। इस गाने में रोहनप्रीत और नेहा नजर आएंगे।

29

नेहा ने इंस्टाग्राम पर ही गाने का कवर फोटो शेयर किया है। ये वही फोटो है जिस पर उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे थे। इस पोस्ट के जरिए नेहा ने ये भी साफ कर दिया है कि वो प्रेग्नेंट नही हैं।

39

पोस्ट देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नेहा को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया। लोग नेहा और रोहन का मजाक उड़ा रहे है और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। 

49

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये प्रेग्नेंट नहीं है, इसने गाने के लिए फेक बेबी बंप बनाया है। एक ने लिखा- इतनी स्पीड तो हार्दिक पंड्या की भी नहीं थी।

59

एक अन्य ने लिखा- कोई ये बताओ गाने के प्रमोशनल के लिए प्रेग्नेंट हुई क्या। एक बोला- कुछ दिन और रूककर शादी कर लेती तो बच्चा और शादी दोनों एक साथ देख लेते। एक ने लिखा- कल डिलीवरी होगी उसका अलग गाना बनेगा फिर मुंडन का गाना बनेगा फिर पहले कदम का गाना बनेगा और फिर दूसरे बच्चे का गाना बनेगा।  

69

नेहा और रोहनप्रीत की शादी 24 अक्टूबर को हुई थी। उनकी शादी से लेकर रिसेप्शन और फिर कपल के हनीमून तक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 

79

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नेहा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था- उनकी और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी और शादी में लॉकडाउन ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। वह अपने कमरे में बेकार ही बैठी थीं कि उन्हें अचानक से एक गाना लिखने का ख्याल आया। गाना लिखने में उनके भाई-बहन सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने भी मदद की। 
 

89

उन्होंने बताया कि अगर लॉकडाउन न होता और वह बेकार न बैठती और न ही गाना लिखने के बारे में सोचती और इस गाने के वीडियो शूट में उन्हें रोहनप्रीत नहीं मिल पाते। 

99

नेहा ने बताया था- पहली बार हम गाने के सेट पर मिले थे। गाना था नेहू दा व्याह.. और मुझे अहसास नहीं था कि यह गाना एक दिन सही में सच हो जाएगा। असल में इस गाने में मेरी लाइफ को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बदल दिया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories