पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नेहा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था- उनकी और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी और शादी में लॉकडाउन ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। वह अपने कमरे में बेकार ही बैठी थीं कि उन्हें अचानक से एक गाना लिखने का ख्याल आया। गाना लिखने में उनके भाई-बहन सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने भी मदद की।