वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रटी डांसर 3डी' भी इसी साल रिलीज की गई थी। डांस पर आधारित ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई थी। हालांकि, ये इस साल की तीसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया। इसकी कुल कमाई 97 करोड़ रही थी, जिसमें 81 करोड़ भारत में तो 15 करोड़ बाहर की कमाई थी।