सलमान से सोनाक्षी तक, बॉलीवुड के इन सितारों का प्री-दिवाली पार्टी में दिखा ग्लैमरस अवतार : PHOTOS

मुंबई. दिवाली का त्योहार आने वाला है और सभी लोग इसकी तैयारियां जोर-शोर से कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड में भी इस त्योहार के आने से पहले ही जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली। इन दिनों सिनेमा जगत में दिवाली के आने से पहले ही सितारों के घर पर फेस्टिवल गेट टुगेदर हो रहा है। अब हाल ही में फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने अपने घर पर प्री-दिवाली पार्टी रखी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2019 3:26 PM
111
सलमान से सोनाक्षी तक, बॉलीवुड के इन सितारों का प्री-दिवाली पार्टी में दिखा ग्लैमरस अवतार : PHOTOS
इस मौके पर सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, नुसरत भारुचा, विक्की कौशल, पति करण ग्रोवर संग बिपाशा बसु और दिया मिर्जा समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे।
211
पार्टी में ब्लैक साड़ी में डेजी शाह ने भी शिरकत की। इस दौरान उनका स्टनिंग लुक नजर आ रहा था।
311
तलाक के बाद दिया मिर्जा का ये पहला त्योहार है, जब वे बिना पति के त्योहार सेलिब्रेट कर रही हैं और अकेले किसी पार्टी में दिखीं। इनके साथ पार्टी में नुसरत भारुचा और डायना पेंटी भी दिखीं।
411
बैंगनी लंहगे चोली में नुसरत ने पार्टी का आनंद लिया।
511
प्री-दिवाली सेलिब्रेशन में प्रीति जिंटा भी पहुंची। इस पार्टी में वे अकेले ही दिखीं। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी।
611
शानदार पोज देती हुई एक्ट्रेस रकुल प्रीत।
711
प्री-दिवाली सेलिब्रेशन में सलमान खान का कैजुअल लुक दिखा। इस दौरान उन्होंने भीड़ में खड़ी एक बच्ची के साथ सेल्फी क्लिक कराई। एक्टर की इस दरियादिली की फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
811
श्रेया सरन पार्टी में पति आंद्रेई कोस्चिव के साथ पहुंची। इस दौरान वो पति के साथ रोमांटिक होती नजर आईं और उन्हें KISS किया।
911
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन वे इसके प्रमोशन से टाइम निकालकर प्री दिवाली सेलिब्रेशन में पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने हल्के पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई थी।
1011
जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर अब फिल्मों से दूर रहते हैं लेकिन अक्सर उन्हें इवेंट्स या फिर किसी सेलिब्रेशन में देखा जाता है। ऐसे में तुषार दिवाली सेलिब्रेशन में पहुंचे थे। इस दौरान उनका काफी स्टनिंग लुक देखने के लिए मिला।
1111
ट्रेडिशनल लुक में कुर्ता पायजामा पहने विक्की कौशल भी पार्टी एन्जॉय करने पहुंचे थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos