माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ियां दिवाली पार्टी में सज-धज कर पहुंची सैफ की बेटी: PHOTOS

मुंबई. जहां पूरे देश में दिवाली सेलिब्रेशन की धूम देखने के लिए महीनों पहले से देखने के लिए मिल रही है वहीं, बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सभी सितारों के बीच प्री-दिवाली सेलिब्रेशन की धूम देखने के लिए मिल रही है। सेलेब्स का पार्टी के दौरान ग्लैमरस और ट्रेडिशनल अवतार देखने के लिए मिलता है। पार्टी को सितारे खूब एन्जॉय करते नजर आते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 7:58 AM IST
113
माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ियां दिवाली पार्टी में सज-धज कर पहुंची सैफ की बेटी: PHOTOS
ऐसे में सैफ की बेटी सारा अली खान जैकी भगनानी के घर प्री-दिवाली सेलिब्रेशन में माथे पर बिंदी और पिली साड़ी में सज-धजकर पहुंची। पिली साड़ी के साथ सारा ने पिंक कलर का ब्लाउज कैरी किया था।
213
पार्टी में सारा के अलावा प्रीति जिंटा,सोफी चौधरी, राजकुमार राव, पत्रलेखा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, नुसरत भारुचा, श्रेयासरन, पत्नी के साथ चंकी पांडे, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू और कृति सेनन जैसे सितारे पहुंचे।
313
प्री-दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन फिल्म मेंकर्स के घर पर किया जाता है और वहां सभी स्टार्स को इनवाइट किया जाता है। अब हाल ही में प्री-दिवाली पार्टी जैकी भगनानी, मल्लिका भट्ट और प्रदीप गुहा के घर पर आयोजित की गई थी।
413
जैकी भगनानी हिंदी सिनेमा जगत के एक्टर हैं। उन्होंने 'यंगिस्तान', 'मित्रों' और 'अजब-गजब लव' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वे वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी। बता दें, जैकी फिल्म मेकर वाशु भगनानी के बेटे हैं।
513
इस दौरान पार्टी में पत्नी मीरा राजपूत के साथ शाहीद कपूर भी पहुंचे। पार्टी में शाहीद ने ट्रेडिशनल लुक कुर्ता पायजामा और मीरा ने कैजुअल लुक अपनाया था।
613
वहीं, प्रीति जिंटा भी दिवाली सेलिब्रेशन में पार्टी चिल करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट ड्रेस के साथ रेड कलर का कॉम्बिनेशन किया था।
713
प्री-दिवाली पार्टी में तापसी पन्नू का ग्लैमरस अवतार देखने के लिए मिला। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट डिजाइनर लहंगा चोली पहना था।
813
पार्टी में नुसरत भारुचा पहुंची उनके साथ ताहिरा कश्यप ने भी शिरकत की।
913
राजकुमार राव को अक्सर उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ देखा जाता है। ऐसे में उन्हें दिवाली पार्टी में भी साथ में ही देखा गया। दोनों की जोड़ी इस दौरान काफी प्यारी लग रही थी।
1013
श्रेयासरन को हाल ही में रमेश तौरानी के घर प्री-दिवाली सेलिब्रेशन में पति आंद्रेई के साथ देखा गया था अब उन्हें जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी में देखा गया।
1113
पार्टी हो चाहे कोई इवेंट अर्जुन कपूर को अक्सर मलाइका अरोड़ा के साथ देखा गया है लेकिन इस बार वे जैकी की पार्टी में अकेले दिखे।
1213
जैकी भगनानी की प्री-दिवाली पार्टी में चंकी पांडे पत्नी के साथ पहुंचे। इस दौरान दोनों ने ट्रेडिशनल लुक फॉलो किया था।
1313
इसके साथ ही वरुण शर्मा और वरुण धवन को कुर्ते पायजामे में ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos