11 सालों में दिवाली पर रिलीज हुई ये फिल्में, जानिए किसने किया कितना बिजनेस

Published : Oct 26, 2019, 09:02 AM IST

मुंबई. हर साल दिवाली पर कोई ना कोई फिल्म रिलीज की जाती है। हर बार कि तरह इस बार भी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन 2019 में दिवाली के मौके पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। इसमें 'सांड की आंख', 'मेड इन चाइना' और 'हाउसफुल 4' शामिल है। इनके बीच बॉक्स ऑफिस पर घमासान टक्कर है। ऐसे में अब देखना देखना होगा कि इनमें से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार पाएगा और ताबड़तोड़ कमाई करगेा ? दिवाली के मौके पर इन 11 सालों में रिवीज हुई मूवीज और उनके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं। 

PREV
111
11 सालों में दिवाली पर रिलीज हुई ये फिल्में, जानिए किसने किया कितना बिजनेस
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' 2018 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी लेकिन फिल्म क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था।
211
80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी की 'गोलमाल अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और क्रिटिक्स से भी अच्छा खासा रिस्पांस मिला था।
311
ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही दिवाली के मौके पर अजय देवगन की 'शिवाय' भी रिलीज हुई थी, जिसके बाद करण जौहर और अजय के बीच विवाद भी हुए थे।
411
सलमान खान, सोनम कपूर स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
511
शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को ओम शांति ओम के बाद फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में दूसरी बार साथ देखा गया था। इस फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
611
'कृष' फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल 'कृष 3' लोगों को खूब पसंद आई थी और दर्शकों ने फिल्म की सराहनी भी की थी। इसे भी दिवाली के मौके पर ही रिलीज किया गया था।
711
फिल्म 'जब तक है जान' को दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था। इसमें शाहरुख अनुष्का और कटरीना ने लीड रोल प्ले किया था।
811
शाहरुख और करीना कपूर की जोड़ी 'रावन' में देखने के लिए मिली थी। हालांकि, फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
911
अजय देवगन, अरशद वारशी और करीना कपूर स्टारर कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल 3' ने भी दिवाली का भरपूर फायदा उठाया था। करीब 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ की कमाई की थी।
1011
संजय दत्त और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'ऑल द बेस्ट' को भी दिवाली के मौके पर 2009 में रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था।
1111
'गोलमाल रिटर्न्स' 35 करोड़ के बजट में बनी थी और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80 करोड़ के लगभग हुआ था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories