किशोर कुमार :
बॉलीवुड के सक्सेसफुल सिंगर और एक्टर किशोर कुमार निजी जिंदगी में हमेशा रिश्तों से जूझते रहे। उन्होंने चार शादियां कीं। उनकी पहली शादी रुमा गुहा से हुई, लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने जानी-मानी एक्ट्रेस मधुबाला का हाथ थामा। मधुबाला की डेथ होने के बाद उन्होंने योगिता बाली से शादी की, लेकिन ये शादी भी महज कुछ सालों तक ही चल पाई। योगिता से अलग होने के बाद उन्होंने चौथी और आखिरी शादी लीना चंदावरकर से की।