बता दें कि फिल्म आनंद के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी थे। धर्मेन्द्र के मुताबिक, ऋषि दा किसी भी फिल्म की आउटलाइन सुना देते थे और हमें पता चल जाता था कि इसमें क्या होगा। इसी तरह, उन्होंने मुझे एक कहानी सुनाई थी बेंगलुरू से फ्लाइट में आते हुए फिल्म 'आनंद' की। ऋषि दा ने कहा था कि ये करेंगे, वो करेंगे। बाद में पता लगा कि फिल्म उन्होंने राजेश खन्ना के साथ शुरू कर दी।