मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर और बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले जीवन (Jeevan) की आज यानी गुरुवार को 34वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 10 जून, 1987 को मुंबई में हुआ था। जीवन का असली नाम ओंकार नाथ धर था। खबरों की मानें तो उनके 24 भाई-बहन थे। कश्मीर में पैदा हुए जीवन ने अपने फिल्मी करियर में करीब 60 फिल्मों में नारद मुनि का किरदार निभाया था। उनके बेटे एक्टर किरण कुमार (Kiran Kumar) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पिता फिल्मों में नादर मुनि का रोल करते थे तो वे नॉनवेज खाना छोड़ देते था। कम ही लोग जानते हैं कि वे महज 18 साल की उम्र में अपनी जेब में 26 रुपए लेकर घर से भागकर मुंबई आ गए थे। नीचे पढ़े आखिर क्यों उन्होंने घर से भागने का फैसला किया था और कैसे वे फिल्मों में आए...