पाई पाई को मोहताज है सलमान की एक्ट्रेस, जब बीमार हुई थीं तो मरने के लिए अकेला छोड़ गया था पति

मुंबई. सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री के साथ फिल्म 'वीरगति' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा डडवाल पैसे-पैसे को मोहताज हैं। वह बॉलिवुड वालों से काम मांग रही हैं। अनीस बज्मी के बाद अब बमन ईरानी ने भी लोगों से अपील की है कि लोग पूजा की मदद के लिए सामने आएं। वैसे तो पूजा गोवा में रह रही थीं, लेकिन वहां उनके पास न कोई काम था और न ही पैसे। इसलिए वे मुंबई आ गई। पूजा अंधेरी वेस्ट वर्सोवा में एक कमरे में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही हैं। कमरे का डिपॉजिट नहीं देने के कारण वे घर की साफ-सफाई और खाना बनाने का काम करतीं हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2019 9:32 AM IST

15
पाई पाई को मोहताज है सलमान की एक्ट्रेस, जब बीमार हुई थीं तो मरने के लिए अकेला छोड़ गया था पति
मार्च, 2018 में मुंबई के शिवड़ी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में पूजा टीबी का इलाज कराने भर्ती हुईं थीं। रिकवर होने के बाद 7 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया था। सलमान ने पूजा की मदद की थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, जब पूजा के पास कोई ठिकाना नहीं था, तब सलमान की टीम ने उन्हें सभी जरूरी सामान के साथ गोवा के एक रेंटल हाउस में शिफ्ट कर दिया था।
25
बीमारी से पहले पूजा गोवा में कसीनो में काम करती थीं। पूजा ने उस वक्त बताया था- 'सालभर पहले पता चला कि मुझे टीबी है। बीमारी की हालत में मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे। मैं चाय-पानी तक के लिए दूसरों पर डिपेंड हो गई थी'। पति और परिवारवाले मुझे अकेला मरने के लिए छोड़ गए थे।
35
जा खुद जान-पहचान के लोगों से मुलाकात कर काम पाने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन वह ऐसे लोगों से नहीं मिल पा रही है, जो उन्हें सचमुच काम दे सकें। पूजा कहती हैं, 'मैं लाचार बनकर लोगों से पैसे की मदद नहीं चाहती हूं। मैं काम करने में सक्षम हूं, इसलिए लोगों से अपील करती हूं कि मुझे काम दें, जो भी काम हो, जैसा भी काम हो... मुझे काम करना है और फिर से अपने पैरों में खड़ा होना है।'
45
पूजा की इस हालत के बारे में जब निर्देशक अनीस बज्मी ने सुना तो वह चौंक गए और तुरंत की कहा कि वह अपनी अगली फिल्म में पूजा को मौका देंगे। हालांकि उन्होंने अब तक पूजा से मुलाकात नहीं की है। इस समय अनीस अपनी रिलीज फिल्म 'पागलपंती' के प्रमोशन में बिजी हैं।
55
बोमन ईरानी ने भी पूजा की हालत पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा, ' हमें पूजा की मदद करनी होगी। फिल्म इंडस्ट्री को ग्लैमर की दुनिया कहा जाता है, लेकिन यहां कई बार ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं कि लोगों के पास अपना इलाज कराने तक के पैसे नहीं हैं, कई बार कई बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ भी ऐसा हुआ है, ऐसी ही एक दुखद कहानी पूजा की है।'
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos