Published : Nov 13, 2019, 08:09 PM ISTUpdated : Nov 14, 2019, 05:16 PM IST
मुंबई। बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक दीपिका-रणवीर की शादी को 1 साल हो चुके हैं। शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी को कुछ खास बनाने के लिए कपल ने खास तैयारी की है। दोनों पहले फैमिली के साथ तिरुपती जाएंगे और इसके बाद अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पर मत्था टेकेंगे। बता दें कि दीपिका-रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी की थी। दोनों की शादी पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से हुई थी। इससे पहले लेक कोमो में ही संगीत सेरेमनी, मेहंदी और सगाई हुई थी, जिसमें रणवीर ने घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया था। कपल की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर हम दिखा रहे हैं शादी का वेडिंग एलबम।