एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन (Kamal Haasan) ने हाल ही में अपने फिल्म 'विक्रम' (Vikram) की रिलीज के 100 दिन पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। लेकिन भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी फ़िल्में भी आई हैं, जो पर्दे पर 100 दिन नहीं 50 से 1000 सप्ताह तक चलती रही हैं। आज के दौर में तो कोई भी फिल्म 2 सप्ताह, 4 सप्ताह या ज्यादा से ज्यादा 6 सप्ताह चल पाती है। लेकिन वह भारतीय सिनेमा का स्वर्णयुग था, जब फ़िल्में पर्दे पर लगे रहने का रिकॉर्ड बनाती थीं। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में जो सबसे लंबे समय तक पर्दे पर लगी रहीं...