Bold Photoshoot: चॉकलेट बिकिनी पहने तृप्ति डिमरी ने भीगे बदन इंटरनेट पर लगाई आग

एंटरटेनमेंट डेस्क.  एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने हाल ही में ब्लू टर्टल नेक टॉप और व्हाइट ब्रीजी ट्राउजर्स में एक बेहद हॉट फोटोशूट करवाया था। यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल भी रहा था। साथ ही कई मशहूर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट्स और फैशन डिजाइनर्स ने भी तृप्ति के फैशन सेंस और पोजिंग की तारीफ की थी। अब तृप्ति अपने नए फोटोशूट को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनका यह फोटोशूट भी पिछली बार की तरह ही फोटोग्राफर साशा जयराम ने किया है। तस्वीरों में चॉकलेट बिकिनी में तृप्ति बेहद हॉट नजर आ रही हैं और उनका यह फोटोशूट भी वायरल है। आप भी देखें तस्वीरें... 

Akash Khare | / Updated: Aug 09 2022, 07:20 AM IST
15
Bold Photoshoot: चॉकलेट बिकिनी पहने तृप्ति डिमरी ने भीगे बदन इंटरनेट पर लगाई आग

इन तस्वीराें में तृप्ति ने चॉकलेट बिकिनि के साथ मैचिंग हैट भी पेयर की है। उन्होंने भीगे बालों और भीगे बदन में यह फोटोशूट करवाकर सोशल मीडिया यूजर्स का पारा बढ़ा दिया।

25

जहां तृप्ति ने इन तस्वीरों को बिना कैप्शन के शेयर किया है वहीं फोटोग्राफर साशा जयराम ने इन्हें शेयर करते हुए लिखा, 'स्टाइलिंग बाय मी'। मतलब इस फोटोशूट के लिए तृप्ति की स्टाइलिंग भी साशा जयराम ने ही की है।

35

साशा ने इस फोटोशूट की कुल 8 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से कुछ तस्वीरों में तृप्ति बेहद हॉट पोज देती नजर आ रही हैं।

45

इन तस्वीरों को एक्ट्रेस साहेर बंबा और अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रियाल डिमैट्रिस समेत कई और सेलिब्रिटीज ने पसंद किया है। 

55

बता दें कि तृप्ति को 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। आने वाले वक्त में वे इरफान खान के बेटे बाबिल खान के साथ फिल्म 'क्वाला' में नजर आएंगी। इसके अलावा वे इन दिनों विकी कौशल के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म की भी शूटिंग कर रही हैं।

और पढ़ें...

आमिर और अक्षय की फिल्मों पर तंज कसते हुए तापसी पन्नू ने दिया यह बड़ा बयान

'Samबहादुर' के सेट से मेकर्स ने शेयर किया वीडियो, तस्वीरों में देखें विकी और फातिमा के लुक की झलक

ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में प्रियंका ने शेयर किया हेयरकेयर वीडियो, फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos