सोनाली बेंद्रे की बिल्कुल नज़दीक थी मौत, कहा- डॉक्टरों ने दे दिया था जवाब

 एंटरटेनमेंट डेस्क ।  एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ( Sonali Bendre) को 2018 में स्टेज 4 कैंसर का पता चला था, अमेरिका में उनका इलाज चल रहा था। वहीं सोनाली ने बताया कि उसके बाद इस बीमारी को मात देने के बाद, वह महिलाओं को स्तन कैंसर की जांच कराने के लिए इंस्पायर कर रही हैं। वहीं ताज़ा हालातों में सोनाली ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके जिंदा रहने की संभावना सिर्फ 30% थी । सोनाली बेंद्रे ने एक नए इंटरव्यु में अपने साल 2018 के कैंसर डायग्नोसिस होने के बाद की  परिस्थितयों के बारे में बात की है।  तस्वीरों में  देखें कितनी पीड़ा से गुजरी थी ये खूबसूरत एक्ट्रेस..

Rupesh Sahu | Published : Aug 8, 2022 3:20 PM IST / Updated: Aug 08 2022, 09:05 PM IST

17
सोनाली बेंद्रे की बिल्कुल नज़दीक थी मौत, कहा- डॉक्टरों ने दे दिया था जवाब

लक्षण दिखते ही कराए टेस्ट
"बेंद्रे ने कैंसर के बारे में पता चलने  के बाद कहा था कि  इस कैंसर के बारे में शुरुआत में चल जाए तो इसका इलाज संभव है। उन्होंने कहा, यह बीमारी  तो बेहद खतरनाक है, वहीं  इसका उपचार इससे अधिक दर्दनाक होता है। 
 

27

सोनाली ने बताया कि अगर इसके बारे में पहले से पता चल जाए तो इलाज आसान होता है, इसका एक्सपेंस ( खर्च)  भी कम होता है, इसके ट्रीटमेंट में भी  दर्द भी कम होता है। 
 

37

सोनाली ने बताया था कि इंफर्मेशन के साथ इसकी सूचना फिर जागरूकता के साथ इस पर तत्काल एक्शन भी होना चाहिए। इस सभी बातों की जरुरत इलाज के दौरान हुई थी। इस कैंसर से पीड़िताओं को सभी इन बातों को  फॉलो करना चाहिए।"

47

सोनाली बेंद्रे के द्वारा बात करने के बाद बढ़ी टेस्टिंग
बॉलीवुड बबल के साथ एक नए इंटरव्यु में, सोनाली ने कहा, "डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मुझे स्टेज 4 कैंसर था और मेरे बचने की संभावना 30% प्रतिशत है।" उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे उनके कैंसर डायग्लोसिस  के बारे में उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद टेस्टिंग बढ़ी है। 

57

सोनाली ने कहा, "एक समय पर, गोल्डी (बहल) ने मुझे एक अखबार की हेडलाइन की एक तस्वीर भेजी, जिसमें कहा गया था कि मेरी कैंसर की खबर सामने आने के बाद, जब उन्होंने इसके बारे में खुलासा किया था, तबसे इस बीमारी के खिलाफ लोग जागरूक हुए हैं,  इसकी टेस्टिंग बढ़ गई है। 

67

सोनाली ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1994 की आग मूवी से की थी। उनकी पहली बड़ी हिट दिलजले (1996) थी। इसके बाद में वह मेजर साब (1998), ज़ख्म (1998), सरफ़रोश (1999), हम साथ-साथ हैं (1999), और हमारा दिल आपके पास है (2000) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।

77
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos