आमिर ने फिर रामू संग दोबारा काम ही नहीं किया
यह फिल्म बेहद सक्सेसफुल रही पर इसके बावजूद भी आमिर खान ने ना तो कभी उर्मिला मातोंडकर के साथ दोबारा काम किया और ना ही रामगोपाल वर्मा के साथ। एक इंटरव्यू में आमिर खान ने राम गोपाल वर्मा के बारे में बात करते हुए कहा था, 'इस फिल्म के बाद मैं उनसे कभी नहीं मिला और अगर मैं कभी उनसे मिलूंगा भी तो मैं उन्हें अनदेखा कर दूंगा क्योंकि मैं पाखंडी नहीं हूं। उस इंटरव्यू के साथ, उन्होंने मुझे यह महसूस कराया कि वे किस तरह के व्यक्ति हैं। मुझे अब भी लगता है कि उन्होंने 'रंगीला' एक अच्छी फिल्म बनाई और मेरे अंदर से उस परफॉर्मेंस को निकाला जिसके लिए मैं प्राउड फील करता हूं। मुझे जो चोट लगी है वह उस इंटरव्यू में उनकी कही हुई बातों से लगी। रामू ने फिल्म की रिलीज के तीन दिन बाद सन एन सैंड में एक पार्टी रखी थी और जब हम वहां मिले तो उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने मुझसे काफी कुछ सीखा है। फिर उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरा प्रदर्शन बहुत खराब था। उनके मुताबिक रेस्टोरेंट वाले सीन में वेटर ने मुझसे बेहतर परफॉर्म किया था। उन्होंने एक अभिनेता के रूप में मुझे नीचा दिखाया था।'