Published : Sep 08, 2022, 11:45 AM ISTUpdated : Sep 08, 2022, 12:10 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की रिलीज को अब कुछ घंटे बाकी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। कुछ इसके बायकॉट की डिमांड कर रहे है तो कुछ इसके रिलीज का इंतजार कर रहे है। वहीं, अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र को एडवांस बुकिंग के मामले में दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के अब तक करीब 2 लाख टिकिट बिक चुके है। फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म ओपकनिंग डे पर तकरीबन 30.35 करोड़ का बिजनेस करेंगी। वैसे, आपको बता दें कि ब्रह्नास्त्र से पहले ऐसी और भी फिल्में हे जिनके एडवांस में जमकर टिकट बिके थे। रिपोर्ट्स की मानें टिकिटों की एडवांस बुकिंग के मामले में 2109 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर (War) लिस्ट में नबंर वन पर है। नीचे पढ़ें उन 10 फिल्मों के बारे में जिनके एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकिट बिके...
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म ब्रह्मास्त्र का क्रेज देखते हुए थिएटर मालिकों ने इस फिल्म की टिकिटों के दाम काफी हाई कर दिए है। कहा जा रहा रहा है किसी सिटी में फिल्म के टिकिट 800 रुपए में बिके तो कही 2000 से 2200 रुपए में भी टिकिट बिके।
टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और वाणी कपूर की फिल्म वॉर ने एडवांस बुकिंग के मामले में जबरदस्त कमाई की थी। बता दें कि फिल्म रिलीज के पहले करीब 4.05 लाख टिकिट बिके थे।
सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की टिकटे भी फिल्म रिलीज से पहले शानदार तरीके से बिकी। रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के 3.40 लाख टिकिट एडवांस में बिक गए थे।
आमिर खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक दंगल भी इस लिस्ट शामिल है, जिसके एडवांस बुकिंग में अच्छे खासे टिकिकों की ब्रिकी हुई थी। इस फिल्म की 3.05 लाख टिकिट एडवांस में बुक हुई थी।
संजय दत्त की बायोपिक संजू, जिसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया थआ, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई। बता दें कि रिलीज से पहले इस फिल्म के 2.94 लाख टिकट बिके थे।
सलमान खान और कैटरीना कैफ की भारत की गिनती भी उन फिल्मों में की जाती है, जिनके एडवांस टिकिट सबसे ज्यादा बिके थे। बता दें कि एडवांस बुकिंग में फिल्म के 3.16 लाख टिकट बिके थे।
टाइगर जिंदा है सलमान खान और कैटरीना कैफ की शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के भी एडवांस बुकिंग में खूब टिटिक बिके थे। फिल्म की 2.76 लाख टिकिट रिलीज से पहले ही बिक गए थे।
810
Thugs Of Hindostan- 3.30 लाख टिकिट
बजट- 300 करोड़ रुपए
बिजनेस- 335 करोड़ रुपए
अमिताभ बच्चन, आमिर खान और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने रिलीज होने से पहले ही 3.30 लाख टिकिट बिके थे। ये बात और है कि पहले दिन की जबरदस्त ओपनिंग के बाद इसका बिजनेस गिरता चला गया।
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म मिशन मंगल, जिसमें उनके साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू लीड रोल में थे, की भी टिकिटें एडवांस में खूब बुक हुई थी। फिल्म के एडवांस बुकिंग के मामले में 2.71 लाख टिकिट बिके थे।