Celebs Spotted: छुपते-छुपाते BF अर्जुन कपूर के साथ करीना के घर पहुंचीं मलाइका, बैग से छुपाती रहीं ड्रेस

Published : Sep 05, 2021, 06:25 PM ISTUpdated : Sep 05, 2021, 06:26 PM IST

मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) रविवार को ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ बांद्रा स्थित करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर पहुंचीं। इस दौरान मलाइका ने ब्लैक कलर के लॉन्ग बूट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी थी। इसके साथ ही उनके हाथ में एक बड़ा-सा बैग था। मलाइका ने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था और वो मीडिया से छुपते-छुपाते करीना के घर में एंटर होती हुई नजर आईं। वहीं अर्जुन कपूर भी कार में बैठे दिखे। माना जा रहा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका एक ही कार से यहां पहुंचे हैं। 

PREV
110
Celebs Spotted: छुपते-छुपाते BF अर्जुन कपूर के साथ करीना के घर पहुंचीं मलाइका, बैग से छुपाती रहीं ड्रेस

मीडिया के कैमरे देखते ही मलाइका नजरें बचाते हुए तेज कदमों के साथ करीना के घर के अंदर जाती दिखीं। वहीं अर्जुन कपूर कार में बैठे नजर आए। 

210

इस दौरान ऐसा लगा कि मलाइका अपनी ड्रेस की वजह से थोड़ा अन ईजी फील कर रही हैं। वो कई बार बैग से अपनी ड्रेस को छुपाती भी नजर आईं। 

310

बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। कोरोना लॉकडाउन के वक्त भी अर्जुन कपूर मलाइका के घर में ही नजर आए थे।

410

अनन्या पांडे रविवार को बैस्टियान रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान अनन्या ने व्हाइट शॉर्ट्स और टॉप पहना था। इसके साथ ही उन्होंने रेड एंड व्हाइट Shrug से अपने लुक को कम्प्लीट किया था।

510

वहीं अनन्या के मम्मी-पापा भी इस दौरान उनके साथ ही थे। चंकी पांडे जहां नेवी ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लू जींस में दिखे तो वहीं उनकी पत्नी भावना ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। 

610

करण जौहर रविवार को फिल्मसिटी में बिग बॉस ओटीटी के सेट पर नजर आए। इस दौरान करण जौहर एक अलग ही टशन में दिखे। करण जौहर ब्लू एंड ब्लैक ड्रेस में पोज देते नजर आए। उन्होंने ब्लैक गॉगल लगा रखा था। 

710

बिग बॉस विनर प्रिंस नरूला रविवार को टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। इस दौरान प्रिंस जहां ट्रैक सूट में दिखे तो वहीं एरिका ने ब्लैक पैंट के साथ ब्राउन शर्ट कैरी की थी। 

810

निक्की तंबोली भी फिल्मसिटी में लगे बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान निक्की ब्लू स्कर्ट और लाइट पिंक टॉप में दिखीं। निक्की ने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

910

कार्तिक आर्यन रविवार को अंधेरी में एक स्टूडियो के बाहर नजर आए। इस दौरान कार्तिक लोअर, टी-शर्ट और जैकेट में दिखे। कार्तिक आर्यन यहां कार से नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड बुलट से पहुंचे थे। 

1010

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान करिश्मा जींस-टीशर्ट में दिखीं। करिश्मा ने ब्लैक गॉगल से अपने लुक को कम्प्लीट किया था। 

Recommended Stories