सिमी ग्रेवाल
फिल्म : मेरा नाम जोकर
सिमी ग्रेवाल ने इस मूवी में 'मैडम मैरी' का रोल निभाया था। स्टूडेंट के रोल में ऋषि कपूर थे, जिन्होंने राजू का रोल निभाया था। राजू टीनएज में ही अपनी मैडम के प्रति आकर्षित हो जाता है, लेकिन वो उससे उम्र में काफी बड़ी और शादीशुदा थीं। जब राजू को ये पता चलता है तो उसका दिल टूट जाता है। मैडम मैरी राजू को जिंदगी के लेसन सिखाती हैं।