शर्मिला टैगोर अपने दौर की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रही थीं। उस वक्त के दिग्गज क्रिकेटर मंसूरी अली पटौदी से शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम कबूला। शादी के बाद शर्मिला आयशा बेगम हो गई। शर्मिला-मंसूर अली पटौदी के तीन बच्चे सैफ अली खान, सबा, सोहा अली खान हैं।