90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती उस वक्त 19 साल की थीं, जब 5 अप्रैल 1993 को अपने पांचवें फ्लोर वाले अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई थी। 'दीवाना', 'शोला और शबनम' और 'दिल का क्या कसूर' जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं दिव्या की मौत आज भी कई लोगों के लिए रहस्य है। कुछ लोग मानते हैं कि उन्होंने ख़ुदकुशी की थी, जबकि कुछ इसे पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा बताते है। इतना ही नहीं, कई लोग इस मौत को हत्या के एंगल से भी देखते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह सिर में चोट और इंटरनल ब्लीडिंग बताई गई थी।