फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में पहले चित्रांगदा सिंह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आने वाली थीें। हालांकि, उन्होंने बीच में ही यह फिल्म छोड़ दी थी। उन्होंने फिल्म के निर्देशक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सेट पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया। इस बात से अभिनेत्री आहत हो गईं और उन्होंने फिल्म छोड़ दी। चित्रांगदा ने कहा था कि निर्देशक ने उनसे अश्लील सीन करने को कहा था।