29 की उम्र में किया डेब्यू, 17 साल में की 10 फिल्में, अब 46 की उम्र में यह एक्ट्रेस करवाती है बोल्ड फोटोशूट

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2005 में 29 साल की उम्र में फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) 30 अगस्त को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। चित्रांगदा को 'ये साली जिंदगी', 'देसी बॉयज', 'आई मी और मैं', 'बाजार' और 'बॉब बिस्वास' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। यूं तो चित्रांगदा पिछले 17 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं लेकिन उन्होंने इतने सालों में मात्र 10 फिल्मों में ही काम किया है। इसके अलावा 6 फिल्मों में उनका कैमियो रोल है। इसी बीच साल 2018 में उन्होंने फिल्म 'सूरमा' भी प्रोड्यूस की। सिर्फ फिल्में ही नहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं। 46 साल की उम्र में भी वे आए दिन अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं चित्रांगदा सिंह की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें....

Akash Khare | undefined | Updated : Aug 30 2022, 08:00 AM IST
17
29 की उम्र में किया डेब्यू, 17 साल में की 10 फिल्में, अब 46 की उम्र में यह एक्ट्रेस करवाती है बोल्ड फोटोशूट

रजास्थान के जोधपुर में जन्मी चित्रांगदा के पिता आर्मी ऑफिसर हैं और उनके भाई दिग्विजय सिंह चहल गोल्फर हैं। चित्रांगदा ने अपनी स्कूलिंग मेरठ से की और फिर ग्रेजुएशन नई दिल्ली से की। कॉलेज के दिनों से ही चित्रांगदा मॉडलिंग करने लगी थीं। उसी दौरान उन्हें कई बड़े विज्ञापन मिले।

27

काॅलेज के बाद वे आईसीआईसीआई बैंक और कुछ ज्वैलरी एड में भी नजर आईं। बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि चित्रांगदा पहली बार अल्ताफ राजा की एल्बम 'तुम तो ठहरे परदेसी' में नजर आई थीं।

37

2005 में चित्रांगदा सिंह ने डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसमें उनकी एक्टिंग की क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की। इसके बाद उन्होंने 3 साल का ब्रेक ले लिया। 2008 में वे संजय सूरी के साथ फिल्म 'सॉरी भाई' में नजर आईं जो फ्लॉप रही। 2011 में रिलीज हुई 'देसी बॉयज' चित्रांगदा के करियर की सबसे हिट फिल्म है। 2013 में 'आई मी और मैं' और 'इंकार' जैसी फिल्में कीं। हाल ही में अभिषेक बच्चन स्टारर 'बॉब बिस्वास' में भी नजर आईं पर अब तक कोई खासी सफलता हासिल नहीं कर पाईं।

Related Articles

47

चित्रांगदा ने साल 2001 में 5 साल की कोर्टशिप के बाद भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा जोरावर भी है। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला और साल 2014 में उनका तलाक हो गया। दोनों के अलग होने के बाद कई तरह की अफवाहें भी उड़ीं।

57

फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में पहले चित्रांगदा सिंह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आने वाली थीें। हालांकि, उन्होंने बीच में ही यह फिल्म छोड़ दी थी। उन्होंने फिल्म के निर्देशक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सेट पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया। इस बात से अभिनेत्री आहत हो गईं और उन्होंने फिल्म छोड़ दी। चित्रांगदा ने कहा था कि निर्देशक ने उनसे अश्लील सीन करने को कहा था।

67

चित्रांगदा सिंह की नेटवर्थ की बात करें तो ये 5 मिलियन डॉलर यानी 36 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनका मुंबई में एक आलीशान घर है। चित्रांगदा सिंह के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई SUV कार हैं। चित्रांगदा के पास BMWX5 कार की मालकिन हैं।

77

2018 में चित्रांगदा ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'सूरमा' से शुरुआत की। फिल्म सफल रही पर इसके बाद से अब तक उन्होंने कोई फिल्म प्राेड्यूस नहीं की। इसी साल वे डीआईडी लिटिल मास्टर सीजन 4 में जज बनकर भी आईं जो उनका टीवी डेब्यू था। इन दिनों चित्रांगदा फिल्म 'गैस लाइट' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई बड़ी अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

और पढ़ें...

एक ही दिन में नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किए 8 नए प्रोजेक्ट्स, शाहरुख की बेटी से लेकर इरफान के बेटे तक आएंगे नजर

अनाउंसमेंट के बाद से ही ट्रेंडिंग है मोहनलाल स्टारर 'दृश्यम 3', फैंस बोले- 'वापस आ रहा है क्लासिक क्रिमिनल'

सिर्फ अंबानी ही नहीं, शाहरुख खान से लेकर राखी सावंत तक इन सेलेब्स का है दुबई में आलीशान घर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos