संजय दत्त का उदाहरण देकर जॉनी लीवर ने भारती-हर्ष से कही ये बात, बोले- बर्बाद हो जाएगी इंडस्ट्री

मुंबई. भारती सिंह (bharti singh) और हर्ष लिम्बाचिया (harsh limbachiya) को जमानत मिल गई है। 21 नवंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (ncb) ने मुंबई में भारती सिंह के घर पर छापा मारा था। उनके घर से गांजा मिला था। इसके बाद एनसीबी ने भारती और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ में भारती ने गांजा पीने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।गिरफ्तार करने के बाद भारती सिंह और उनके पति को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि, अब मुंबई की कोर्ट से दोनों को 15 हजार रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी है। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर (johny lever) ने भारती और हर्ष की ड्रग्स केस में हुई गिरफ्तारी के बाद चिंता जाहिर की है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2020 8:52 AM IST / Updated: Nov 24 2020, 10:11 AM IST

16
संजय दत्त का उदाहरण देकर जॉनी लीवर ने भारती-हर्ष से कही ये बात, बोले- बर्बाद हो जाएगी इंडस्ट्री

जॉनी लीवर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- ड्रग्स एक ऐसा ट्रेंड बनता जा रहा है जैसे शराब का इस्तेमाल किया जाता था। शराब आसानी से उपलब्ध होती थी और बहुत सारी पार्टियों में इस्तेमाल हुआ करती थी। यहां तक कि मैंने भी शराब पीने की गलती की, मगर जैसे ही मुझे अहसास हुआ कि ये अच्छी चीज नहीं है। क्योंकि ये मेरे टैलेंट और क्रिएटिविटी को खत्म कर रही है, मैंने इसे छोड़ दिया।

26

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने आगे कहा- मगर आज के दौर में क्रिएटिव लोगों की पीढ़ी का इस कदर इसका इस्तेमाल लिमिट क्रॉस कर रहा है। अगर आप इसमें लिप्त हैं तो सोचिए कि आपके परिवार का क्या होगा। अगर ड्रग का ये चलन जारी रहेगा तो हमारी इंडस्ट्री बर्बाद हो जाएगी।
 

36

जॉनी लीवर ने संजय दत्त का उदाहरण देते हुए दोनों को अपनी गलती कुबूल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा -दोनों को जेल से बाहर आने के बाद अपने दोस्तों से इस पर बात करनी चाहिए और सभी को ड्रग्स का सेवन ना करने की सलाह देना चाहिए।

46

उन्होंने कहा- संजय दत्त को देखिए, उन्होंने दुनिया के सामने अपनी गलती को माना। ऐसे ही अपनी गलती मान लीजिए और ड्रग्स छोड़ने का संकल्प लें। कोई इसके लिए आपको फूलों का गुलदस्ता नहीं देगा। 

56

जॉनी लीवर ने कहा कि जेल हम जैसे क्रिएटिव लोगों के लिए सही जगह नहीं है। ड्रग्स लेना कमजोरी की निशानी है और यह सिर्फ आपकी सेहत और नाम ही खराब होता है।

66

बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स पेडलर्स से खुफिया सूचना मिलने के बाद भारती सिंह के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी को 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था, जिसके बाद एजेंसी ने भारती और हर्ष दोनों को हिरासत में लिया था। करीब 3 घंटे बाद एनसीबी ने भारती को गिरफ्तार करने की पुष्टि की थी। जबकि हर्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि एनसीबी ने रविवार तड़के की थी। एजेंसी के अनुसार, इन दोनों को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 27 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos