कोरोना संक्रामित कनिका कपूर की हेल्थ को लेकर नया अपडेट, डॉक्टर ने सिंगर के बारे में कही ये बात

Published : Mar 31, 2020, 12:17 PM ISTUpdated : Apr 02, 2020, 11:00 AM IST

मुंबई. फेमस सिंगर कनिका कपूर इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रही हैं। सिंगर का चौथा कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। बीते दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि उनकी हालत पहले से बेहतर है और वह आशा करती हैं कि उनका अगला कोरोना वायरस टेस्ट नेगिटिव आएगा। कनिका जल्दी से जल्दी ठीक होकर घर जाना चाहती है। उन्हें अपने बच्चों की याद आ रही है। हालांकि, कनिका की पांचवी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आी है।  

PREV
17
कोरोना संक्रामित कनिका कपूर की हेल्थ को लेकर नया अपडेट, डॉक्टर ने सिंगर के बारे में कही ये बात
वहीं, कनिका कपूर को लेकर हाल ही में बड़ी खबर आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हालत पहले से स्थिर बताई जा रही है और वह धीरे-धीरे ठीक भी हो रही हैं। इसके साथ ही कनिका अब ठीक से खाना भी खा रही हैं।
27
कनिका कपूर से जुड़ी यह जानकारी लखनऊ के एसजीपीजीआई के डायरेक्टर डॉक्टर आरके धीमान ने दी है। उन्होंने कहा कि कनिका में अब कोई लक्षण नहीं दिख रहे, उनकी तबीयत पहले से स्थिर और अच्छी है। वह सामान्य रूप से भोजन ले रही हैं। मीडिया में जो सूचना फैलाई गई कि वह बहुत बीमार हैं, यह पूरी तरह गलत है।
37
बेबी डॉल जैसे गाने गा चुकी सिंगर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'उम्मीद है कि मेरा अगला कोरोना टेस्ट नेगेटिव होगा। अपने बच्चों और फैमिली के पास जाने का इंतजार है, मैं उन्हें बहुत मिस कर रही हूं।'
47
कनिका बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं। कनिका की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई है। बता दें कि उनका जन्म भारत में हुआ था, लेकिन अब वह इंग्लैंड की निवासी हैं।
57
कनिका के वार्ड में 24 घंटे नर्स की तैनाती की गई है। ड्यूटी के समय नर्सो को जो पीपीई किट पहननी पड़ती है, उसे पहनने में ही काफी समय लगता है और ड्यूटी खत्म होने के बाद उतारने में अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ती है, ताकि शरीर के किसी भी भाग से किट का बाहरी हिस्सा न छू जाए। इसके बाद पहनी हुई इस किट को एक अलग पैकेट में रखकर डिस्पोज ऑफ करने के लिए जला दिया जाता है।
67
अस्पताल में भर्ती होने के बाद वहां के प्रशासन और कनिका के बीच मनमुटाव की खबर मीडिया में आई थी। अस्पताल के अधिकारी ने कनिका के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो इलाज में सहयोग नहीं दे रही हैं। अस्पताल में वो एक मरीज की तरह नहीं बल्कि एक स्टार की तरह पेश आ रही हैं। जबकि कनिका कपूर ने डॉक्टर्स पर आरोप लगाते हुए कहा- डॉक्टर्स उन्हें धमकी दे रहे हैं।
77
बच्चों के साथ कनिका कपूर।

Recommended Stories