रामवृक्ष गौड
टीवी जगत के जाने-माने सीरियल ‘बालिका बधू’ के असिस्टेंट डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ (Rambriksh Gaur) पर कोरोना की भयनाक मार पड़ी। परिवार का पालन पोषण करने के लिए रामवृक्ष अपने घर आजमगढ़ में सब्जियों का ठेला लगा रहे हैं। दरअसल, वो आजमगढ़ में अपनी एक फिल्म की रेकी के लिए आए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण यहीं रह गए और फिल्म भी रुक गई। बता दें कि रामवृक्ष बालिका वधू, कुछ तो लोग कहेंगे, सुजाता और ज्योति जैसे टीवी सीरियल के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।