गुलशन कुमार की बहू से दिलबर गर्ल तक, दादा साहब फाल्के पुरस्कार में इन सेलेब्स का दिखा ग्लैमरस लुक

Published : Feb 21, 2021, 10:31 AM IST

मुंबई. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन शनिवार को मुंबई किया गया। हर साल की तरह इस बार बी-टाउन में सितारों ने रेड कार्पेट पर उतरकर महफिल में चार चांद लगाए। इस शो में जरीन खान, नोरा फतेही, दिव्या खोसला कुमार सहित तमाम सेलेब्स ने पोज देकर लोगों का दिल जीत लिया।

PREV
112
गुलशन कुमार की बहू से दिलबर गर्ल तक, दादा साहब फाल्के पुरस्कार में इन सेलेब्स का दिखा ग्लैमरस लुक

गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला कुमार रेट कार्पेट पर डिजाइनिंग लहंगे में नजर आईं।

212

ब्लैक और व्हाइट कलर के कपड़ों में रेड कार्पेट पर पहुंचे बॉबी देओल।

312

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में कलाकारों का सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा योगदान दिया है।

412

फैशन फटॉग्रफर डब्बू रतनानी भी अपनी पत्नी के साथ अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे।

512

ब्लैक कलर के आउटफिट में अवॉर्ड के साथ कियारा आडवाणी ने दिए पोज।

612

सैफ अली खान के बहनोई यानी की कुणाल खेमू इवेंट में व्हाइट कुर्ता-पायजामा और जवाहर कोटी में पहुंचे।

712

ऑफ शोल्डर ब्लाउज और साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं दिलबर गर्ल उर्फ नोरा फतेही।

812

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपनी मुस्कुराहट से दीवाना बना दिया।

912

ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं सुष्मिता सेन।

1012

विक्रांत मेसी ने अवॉर्ड के साथ दिए पोज।

1112

ब्लैक कलर की ड्रेस में जरीन खान ने दिए पोज।

1212

टीवी पर नागिन का रोल प्ले करने वाली निया शर्मा व्हाइट कलर की साड़ी में पहुंचीं।

Recommended Stories