सलीम घौस
'ये जो है जिंदगी',' सुबह', 'भारत एक खोज' और 'संविधान' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके एक्टर सलीम घौस (Salim Ghouse) का 28 अप्रैल को 70 वर्ष की आयु में निधन हुआ। सलीम कई भाषाओं के टीवी शोज और फिल्मों में एक्टर और डबिंग कलाकार के रूप में कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। सलीम ने टीवी सीरियल 'वागले की दुनिया' (Wagle Ki Duniya) में भी काम किया था।