इस फ़िल्म में रणवीर सिंह और दीपिका के अलावा मोहिंदर जिमी अमरनाथ के किरदार में साक़िब सलीम, सुनील गावसकर की भूमिका में राज भसीन, यशपाल शर्मा के रोल जतिन सरना, तमिल एक्टर जिवा श्रीकांत की भूमिका में हैं। वहीं, बलविंदर संधु के किरदार में अम्मी विर्क हैं। मदन लाल के किरदार में हार्डी संधु हैं और पंकज त्रिपाठी टीम मैनेजर पीआर मान सिंह की भूमिका में हैं.