JNU में छात्रों के बीच पहुंची दीपिका, छात्र नेता ने कहा ‘जब आपकी एक हस्ती है तो आप को बोलना चाहिए।’

Published : Jan 07, 2020, 11:03 PM IST

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को जेएनयू पहुंची लेकिन उन्होंने वहां लोगों से कोई बात नहीं की। दीपिका के किसी से बात नहीं करने पर जेएनयूएसयू छात्र नेता आइशी घोष ने टिप्पणी की,‘‘जब आपकी एक हस्ती है तो आप को बोलना चाहिए।’’  

PREV
15
JNU में छात्रों के बीच पहुंची दीपिका, छात्र नेता ने कहा ‘जब आपकी एक हस्ती है तो आप को बोलना चाहिए।’
दीपिका अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए दिल्ली में हैं।
25
इससे पहले दीपिका और छपाक की पूरी टीम ने खुलकर आंदोलन कर रहे छात्रों का समर्थन किया था।
35
एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में मेघना गुलजार ने कहा था कि उन्हें मुद्दों की जानकारी नहीं है फिर भी वो लोगों की पीड़ा समझ सकती हैं।
45
दीपिका ने भी इस मौके पर कहा था "मुझे गर्व है हम डरे हुए नहीं हैं।"
55
दीपिका का कहना था "चाहे हमारी सोच कुछ भी हो, लेकिन मेरे ख्याल से हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, ये अच्छी बात है।"

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories