Published : Jan 07, 2020, 02:11 PM ISTUpdated : Jan 11, 2020, 09:56 AM IST
मुंबई. सारा अली खान लंबे समय से मालदीव में छुट्टियां मना रही थी। बीती रात वे घर लौट आईं हैं। सारा मां अमृता सिंह और छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान सैफ अली खान की बेटी सारा ने ऑरेंज कलर का टॉप और शॉर्ट्स पहन रखे थे। उनका ओवरऑल लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा था। वहीं, एयरपोर्ट पर इब्राहिम किसी चीज को देखकर एकदम चौंक गए तो सारा ने उन्हें संभाला और भाई का हाथ थाम लिया।
सारा-इब्राहिम के साथ मां अमृता सिंह भी नजर आईं। जैसे ही अमृता ने देखा कि मीडिया फोटोग्राफर्स उनके फोटोज क्लिक कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत अपना चेहरा मोबाइल और पर्स से छुपा लिया। दरअसल, अमृता इस दौरान बिना मेकअप थी और वे नहीं चाहती थी कि ऐसी स्थिति उनका फोटो क्लिक किया जाए।
26
छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ सारा अली खान।
36
एयरपोर्ट पर आपस में बात करते सारा और इब्राहिम।
46
सारा अली खान छोटे भाई और मां अमृता सिंह के साथ।
56
छुट्टियां मनाकर लौटे सारा और इब्राहिम।
66
कैमरा देख अमृता सिंह ने छुपाया चेहरा तो भाई का हाथ पकड़े दिखी सारा।