धर्मेंद्र को याद आई 'शोले', अमिताभ बच्चन के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये इमोशनल कर देने वाली बात

मुंबई. 84 साल के धर्मेंद्र किसी न किसी तरीके से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वे नई-पुरानी यादें ताजा करते है। धर्मेंद्र कभी ट्विटर तो कभी इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र को अपनी फिल्म शोले की याद आई तो उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया। ये फोटो ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंग.. गाने की शूटिंग के दौरान का है। इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी नजर आ रहे हैं। इस जोड़ी इसके अलावा कई हिट फिल्में लिखी हैं। बता दें कि धर्मेंद्र और अमिताभ में भी कुछ और फिल्मों में साथ काम किया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 10:55 AM IST / Updated: Mar 06 2020, 10:18 AM IST
18
धर्मेंद्र को याद आई 'शोले', अमिताभ बच्चन के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये इमोशनल कर देने वाली बात
धर्मेंद्र ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- "यादें सुनातीं...तस्वीर, इक तस्वीर, कि याद जिसकी यादें दुनिया हो गईं। लव यू दोस्तों।" धर्मेंद्र द्वारा शेयर की गई इस फोटो ने सबका खूब ध्यान खींचा। फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
28
धर्मेंद्र द्वारा शेयर फोटो में देखा जा सकता है कि ये फोटो ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... गाने की शूटिंग के दौरान का है। सीन में जहां रमेश रिप्पी अमिताभ की कॉलर ठीक कर रहे हैं वहीं, धर्मेंद्र बिग बी के कंधे पर हाथ रखकर खड़े नजर आ रहे हैं।
38
बता दें कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... गाने की शूटिंग 21 दिन में पूरी हो पाई थी। इतना ही नहीं ट्रेन की लूट वाला सीन को शूट करने में 7 हफ्ते लगे थे।
48
फिल्म शोले 45 साल पहले 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी है। फिल्म अमिताभ-धर्मेंद्र के अलावा हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान लीड रोल में थे।
58
फिल्म में अमजद खान द्वारा डाकू गब्बर सिंह का किरदार निभाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये रोल पहले डौनी को ऑफर हुआ था लेकिन वे फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग कर रहे थे इसलिए गब्बर का रोल उन्होंने करने से मना कर दिया था।
68
वहीं, फिल्म में ठाकुर का रोल करने के लिए कई स्टार्स को रुचि थी इन्हीं में से एक थे प्राण। हालांकि, बाद में संजीव कुमार को फाइनल किया गया। फिल्म के लेखक सलीम-जावेद ने इस रोल के लिए दिलीप कुमार को एप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया था।
78
फिल्म की शूटिंग शुरू होने के 4 महीने पहले ही अमिताभ-जया ने शादी की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान जया प्रेग्नेंट थी। शूटिंग खत्म होने के साथ ही जया ने बेटी श्वेता को जन्म दिया था।
88
फिल्म की ज्यादातर हिस्से की शूटिंग कर्नाटक के पास रामनगर गांव में हुई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos