मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स का शूटिंग के वक्त सेट पर किसी न किसी बात को लेकर भड़क जाना आम बात है। फिर चाहे वो सलमान खान का गुस्सा हो या हो किसी एक्ट्रेस के नखरे। सेट पर सेलेब्स के झगड़े अक्सर सामने आते रहते हैं और ऐसा सिर्फ अब नहीं होता, बल्कि पहले भी होता आया है। इन्हीं में से एक कलाकार हैं धर्मेन्द्र, जिन्हें उनके गुस्से के लिए जाना जाता है। आज से 40 साल पहले पूरी दुनिया ने धर्मेंद्र का गुस्सा उस वक्त देखा था, जब उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घई को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। आखिर क्यों भड़क गए थे धर्मेन्द्र...