मजदूरों संग काम करते दिखे 85 साल के धर्मेन्द्र, 1 शख्स के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए पूछी ये बात

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के बीच 85 साल के धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों फिल्मों से दूर अपना ज्यादातर वक्त फार्महाउस पर ही बिता रहे हैं। प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच लोनावला में स्थित इस फॉर्महाउस से धर्मेन्द्र अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेन्द्र ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस में मजदूरों के बीच काम करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान धर्मेन्द्र बीच-बीच में अपने मजदूरों को सलाह देते भी नजर आ रहे हैं। धर्मेन्द्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 9:02 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 02:37 PM IST
19
मजदूरों संग काम करते दिखे 85 साल के धर्मेन्द्र, 1 शख्स के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए पूछी ये बात

वीडियो शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने लिखा- फार्महाउस पर काम करते समय हम लोग कुछ इसी तरह एन्जॉय करते हैं। विनम्रता और इंसानियत बनाए रखें। बिला मजहब ओ मिल्लत हो जाओ। कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं...ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों। लव यू ऑल।

29

धर्मेन्द्र के वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- आपको यूं हंसते और मुस्कुराते देखकर बहुत अच्छा लगता है सर। वहीं एक शख्स ने तंज कसते हुए कहा- ताऊ थोड़ी देर किसानों के पास भी बैठ जाओ। 
 

39

एक और शख्स ने कहा- सर, आपके गांववाले यहां दिल्ली बॉर्डर पर भी बैठे हैं। उनके लिए भी कुछ कह दो। इस पर जवाब देते हुए धर्मेन्द्र ने कहा- शेर हैं वो सब, अपनी लड़ाई जीतना आता है उन्हें। खुश रहो। 

49

धर्मेंद्र का अधिकतर समय अपने फार्महाउस पर ही गुजरता है। 85 वर्षीय धर्मेंद्र कुछ खास मौकों पर ही मुंबई जाते हैं और फिर अपने फार्महाउस पर वापस लौट आते हैं। लॉकडाउन का पूरा समय धर्मेंद्र ने अपने ही फार्महाउस पर गुजारा था। 

59

कुछ महीनों पहले धर्मेन्द्र ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस के गार्डन में बैठकर मैथी के पराठे खाते नजर आए थे। वीडियो में धर्मेन्द्र कहते हैं- पराठा खा रहा हूं मैथी वाला। खाएंगे आप? मजेदार है, मेरे खेत की मैथी। 

69

बता दें कि धर्मेन्द्र के फॉर्म हाउस में रॉक गार्डन और फलों के पेड़ हैं। फार्म हाउस पर कई भैसें भी हैं। कई बार उन्होंने ऐसी फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वे गाय का दूध निकालते तो कभी अपने पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आ चुके हैं। 
 

79

इसके साथ ही उनके फार्महाउस के आसपास पहाड़ और झरने हैं। साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है। एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, "मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल और सब्जियां उगाते हैं।"

89

धर्मेंद्र 6 बच्चों के पिता हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। उनकी बहुत कम ही फोटोज अबतक सामने आई हैं। धर्मेंद्र ने प्रकाश से 1954 में 19 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी। कपल के चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हैं।

99

जब धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी की थी तो हेमा मालिनी केवल 6 साल की थीं। बाद में हेमा से उन्होंने 1980 में शादी की। ये इनकी दूसरी शादी थी, हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos