पिछले साल 14 अक्टूबर को बेटी निशा के बर्थडे पर सनी लियोनी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। इसमें सनी ने लिखा था- जन्मदिन की बधाई स्वीट एंजल निशा कौर वेबर। आप हमारी लाइफ की लाइट थीं, जब हमें पता चला कि आप हमारी बच्ची बनने जा रही हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप पांच साल की होने जा रही हैं। आप स्मार्ट, लविंग, केयरिंग और हमेशा अपने भाइयों का ध्यान रखने वाली हैं और भगवान का खूबसूरत तोहफा हैं।