कभी धोनी पर जान छिड़कती थी 32 साल की ये एक्ट्रेस, बाद में इस 1 एक वजह से थी बेहद डरी सहमी

मुंबई। क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) 32 साल की हो गई हैं। 5 मई 1989 को कर्नाटक में पैदा हुईं राय लक्ष्मी ने 2005 में तमिल फिल्म 'करका कसादरा' से डेब्यू किया था। लक्ष्मी ने बॉलीवुड मूवी 'जूली 2' में भी काम किया है। इस फिल्म में लक्ष्मी को उनके बोल्ड किरदार की वजह से जाना जाता है। वैसे, राय लक्ष्मी को उनकी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से जाना जाता है। खासकर, एक जमाने में धोनी और लक्ष्मी के इश्क की खबरें खूब सुर्खियों में थीं। यहां तक कि 2008 में आईपीएल के दौरान लक्ष्मी और धोनी की डेटिंग की खबरें भी उड़ी थीं। कहा जाता है कि राय लक्ष्मी कभी धोनी पर जान छिड़कती थीं, लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2021 6:34 PM
110
कभी धोनी पर जान छिड़कती थी 32 साल की ये एक्ट्रेस, बाद में इस 1 एक वजह से थी बेहद डरी सहमी

यहां तक कि जब धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' शुरू की गई थी तो राय लक्ष्मी काफी नर्वस थीं। उन्हें लगता था कि कहीं धोनी के साथ उनकी रिलेशनशिप को भी फिल्म में शामिल न कर लिया जाए। आखिरकार, धोनी की बायॉपिक में राय लक्ष्मी का कैरक्टर शामिल नहीं किया गया और न ही ज्यादा लोगों को इस अफेयर के बारे में कुछ पता चला।

210

2016 में लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं हैरान हूं कि लोग बेवजह मेरे अतीत को लेकर बात कर रहे हैं, जबकि मैं और धोनी दोनों ही अब काफी आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि फिर भी ऐसा लगता है कि कुछ लोग अब भी वहीं अटके हुए हैं, जबकि इस बात को बीते हुए 8 साल हो चुके हैं। 

310

लक्ष्मी के मुताबिक 'मैं तब टीम (चेन्नई सुपरकिंग्स) की ब्रांड एम्बेसेडर थी। चूंकि वो टीम का हिस्सा थे इसलिए हम करीब सालभर से भी कम वक्त तक साथ रहे थे। हमने ना तो कभी एक-दूसरे के लिए किसी तरह का कमिटमेंट किया और ना ही कभी शादी के बारे में सोचा। इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि लोग अब भी इस बारे में क्यों बात करते हैं। 

410

कुछ साल पहले एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए लक्ष्मी राय ने बताया था, "आज इतना वक्त बीत गया, मगर जब भी धोनी का जिक्र आता है, तो मेरा नाम लिया जाता है।" आज भी हमारे रोमांस की अफवाहें उड़ाई जाती हैं। मुझे इस तरह की अटकलों से नफरत है। 

510

लक्ष्मी के मुताबिक, मुझे यकीन हो चला है कि धोनी के साथ मेरा रिश्ता एक दाग की तरह हो गया है, जो आसानी से नहीं जाएगा। धोनी के बाद भी मेरे तीन-चार लोगों के साथ रिश्ते रहे। मगर उस पर किसी ने शायद ही ध्यान दिया।

610

धोनी के साथ अपने रिश्तों पर बात करते हुए लक्ष्मी ने बताया था- "मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानती थी। पर ये नहीं कह सकती कि क्या इसे किसी रिश्ते का नाम दिया जा सकता था। हम अब भी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। हमारी कहानी तो वहीं खत्म हो गई। मैं भी अब एक्टिंग पर फोकस कर रही हूं।

710

राय लक्ष्मी को 2016 में रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' में माया के किरदार में देखा गया था। इसके बाद हिन्दी सिनेमा में वह फिल्म 'जूली 2' और 'ऑफिसर अर्जुन सिंह IPS बैच 2000' में भी दिखीं। राय लक्ष्मी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। 
 

810

राय लक्ष्मी पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वो साउथ सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा हैं। अब तक के सफर में वो 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषा की फिल्में शामिल हैं। 
 

910

राय लक्ष्मी अब तक वाल्मीकि, नीकू नाकू, धर्मपुरी, वेल्ली थिरई, धामधूम, वामनन, क्रिश्चियन ब्रदर्स, कंचना, मनकथा, वन युद्धम, बालुपू, बेंगलोर नाटकल, कैदी नंबर 150, जूली 2, नीया 2, मिरुगा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

1010

वर्क फ्रंट की बात करें तो लक्ष्मी जल्द ही झांसी आईपीएस, सिंड्रेला, अनंधा भैरवी, गैंगस्टर 21 और ओट्टाकोम्बन जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। लक्ष्मी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos