जब फिल्मों में आए अक्षय तब पैदा भी नहीं हुई थीं उनकी ये 3 एक्ट्रेस, 10 हीरोइनें तो बिल्कुल बच्ची थीं

Published : May 04, 2021, 09:00 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 30 साल हो चुके हैं। 53 साल के अक्षय ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सौगंध' से करियर की शुरुआत की थी और इसमें उनकी हीरोइन शांतिप्रिया थीं। वैसे, अब तक के करियर में अक्षय कुमार बॉलीवुड की कई नामी-गिरामी एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं। यहां तक की कुछ एक्ट्रेस तो ऐसी भी हैं, जो अक्षय कुमार के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त पैदा भी नहीं हुई थीं। इनमें सैफ अली खान की बेटी सारा के अलावा कियारा आडवाणी और एमी जैक्सन शामिल हैं। वहीं, अक्षय के डेब्यू के वक्त उनकी कुछ हीरोइनें महज 3 से 5 साल की बच्चियां थीं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं अक्षय कुमार की ऐसी ही 13 हीरोइंस के बारे में। 

PREV
113
जब फिल्मों में आए अक्षय तब पैदा भी नहीं हुई थीं उनकी ये 3 एक्ट्रेस, 10 हीरोइनें तो बिल्कुल बच्ची थीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार संग फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। फिल्म ‘अतरंगी रे’ में 53 साल के अक्षय 25 साल की सारा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। आपको बता दें जब अक्षय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तब सारा अली खान पैदा भी नहीं हुई थीं। 

213

एमी जैक्सन अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में नजर आई थीं। हालांकि इसके बाद दोनों ने 2.0 में भी काम किया। अक्षय कुमार ने जब डेब्यू किया था तो उस वक्त एमी जैक्सन पैदा भी नहीं हुई थीं।  

313

अक्षय कुमार फिल्म ‘लक्ष्मी’ में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे। फिल्म में अक्षय ने कियारा के पति का किरदार निभाया था। बता दें कि साल 1991 में जब अक्षय ने डेब्यू किया था तब कियारा ने जन्म भी नहीं लिया था। कियारा का जन्म 1992 में हुआ था। 
 

413

कृति सेनन और अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय एक्ट्रेस कृति के संग रोमांस करते नजर आए थे। कृति का जन्म साल 1990 में हुआ था। मतलब जब अक्षय ने डेब्यू किया था तब कृति सेनन महज 1 साल की थीं। 
 

513

तमन्ना भाटिया अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'एंटरटेनमेंट' में नजर आई थीं। 1991 में अक्षय के डेब्यू के वक्त तमन्ना सिर्फ 1 साल की बच्ची थीं। 

613

भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' में काम किया है। अक्षय के डेब्यू के वक्त भूमि की उम्र महज 2 साल थी। 

713

अक्षय और वाणी कपूर की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘बेल बॉटम’ में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें अक्षय वाणी से काफी बड़े हैं। साल 1991 में वाणी महज 3 साल की थीं। 

813

इलियाना डिक्रूज ने फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय कुमार के साथ काम किया है। 30 साल पहले अक्षय के डेब्यू के दौरान इलियाना की उम्र महज 4 साल थी। 

913

सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म राउडी राठौड़, मिशन मंगल, हॉलिडे, जोकर और बॉस में काम किया है। अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म रिलीज के वक्त सोनाक्षी महज 3 साल की थीं। 

1013

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने फिल्म गब्बर इज बैक में अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अक्षय के डेब्यू यानी 1991 में श्रुति हासन महज 5 साल की थीं। 

1113

जैकलीन फर्नांडीज ने अक्षय के साथ फिल्म हाउसफुल 3 और ब्रदर्स में काम किया है। अक्षय के डेब्यू के वक्त जैकलीन महज 5 साल की बच्ची थीं। 

1213

अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में काम कर चुकीं मौनी रॉय 1991 में महज 6 साल की बच्ची थीं। मौनी का जन्म 1985 में हुआ था। 

1313

राधिका आप्टे ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन में काम किया है। अक्षय कुमार के डेब्यू के वक्त राधिका आप्टे की उम्र सिर्फ 6 साल थी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories